script‘लड़की’ छेड़ी तो खैर नहीं, महिला RPF कर्मियों के पास होगा ‘मिर्च स्प्रे कैन’ | women RPF personnel will have 'pepper spray can' | Patrika News
इटारसी

‘लड़की’ छेड़ी तो खैर नहीं, महिला RPF कर्मियों के पास होगा ‘मिर्च स्प्रे कैन’

Mp news :भारतीय रेलवे का यह अभिनव निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने, सुरक्षा को मजबूत करने और महिला कर्मचारियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इटारसीMar 09, 2025 / 05:06 pm

Astha Awasthi

women RPF

women RPF

Mp news: महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक सराहनीय पहल करते हुए महिला रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन से लैस करने का निर्णय लिया है। यह गैर-घातक लेकिन प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने में सहायता करेगा। विशेष रूप से उन परिस्थितियों में जब वे अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों या बच्चों के साथ सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हों।

महिला आरपीएफ कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा

भारतीय रेलवे का यह अभिनव निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने, सुरक्षा को मजबूत करने और महिला कर्मचारियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मिर्च स्प्रे कैन प्रदान करने से महिला आरपीएफ कर्मियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। जिससे वे खतरों को रोकने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का मुकाबला करने और आपातकालीन स्थितियों को प्रभावी ढंग से संभालने में सक्षम होंगी।
खासकर सुनसान स्टेशनों, चलती ट्रेनों और दूरस्थ रेलवे स्थानों पर, जहां तत्काल सहायता उपलब्ध कराना कठिन होता है। पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि मिर्च स्प्रे कैन के साथ सुसज्जित महिला आरपीएफ कर्मी सुरक्षा, संवेदनशीलता और साहस का प्रतीक बनेंगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के ‘महिला सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमारी महिला आरपीएफ कर्मी शक्ति, संवेदनशीलता और साहस का प्रतीक हैं। मिर्च स्प्रे कैन प्रदान कर हम उनकी आत्मविश्वास और कार्यक्षमता को बढ़ा रहे हैं, साथ ही यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आरपीएफ में महिलाओं की भर्ती

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आरपीएफ में महिलाओं की भर्ती की जा रही है। वर्तमान में आरपीएफ में महिला कर्मियों की संया 9 प्रतिशत है, जो कि किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में महिलाओं का सर्वाधिक अनुपात है।

Hindi News / Itarsi / ‘लड़की’ छेड़ी तो खैर नहीं, महिला RPF कर्मियों के पास होगा ‘मिर्च स्प्रे कैन’

ट्रेंडिंग वीडियो