scriptbuilder : जबलपुर के बड़े बिल्डर शंकर मंछानी के इस प्रोजेक्ट को किया जा सकता है जमींदोज, चलेगा अवमानना केस | builder : Jabalpur big builder Shankar Manchani project can be demolished | Patrika News
जबलपुर

builder : जबलपुर के बड़े बिल्डर शंकर मंछानी के इस प्रोजेक्ट को किया जा सकता है जमींदोज, चलेगा अवमानना केस

builder : शहर के बिल्डर शंकर मंछानी के रेलवे स्टेडियम के सामने निर्मित मुस्कान पार्क प्रोजेक्ट के खिलाफ अवमानना प्रकरण

जबलपुरFeb 06, 2025 / 01:25 pm

Lalit kostha

builder

builder

builder : शहर के बिल्डर शंकर मंछानी के रेलवे स्टेडियम के सामने निर्मित मुस्कान पार्क प्रोजेक्ट के खिलाफ अवमानना प्रकरण की सुनवाई का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है।

builder : हाईकोर्ट ने सिविल याचिका को अवमानना में परिवर्तित करने दिए निर्देश

न्यायाधीश विवेक अग्रवाल और न्यायाधीश अनुराधा अग्रवाल की युगलपीठ ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि सिविल याचिका को अवमानना याचिका में परिवर्तित कर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। मामले में एक सप्ताह का समय निर्धारित किया है।
builder

builder : यह है मामला

यह याचिका जबलपुर के अधिवक्ता मुकेश जैन द्वारा दायर की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि शंकर मंछानी ने हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित 80 फीट चौड़ी सार्वजनिक रोड के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण कर मुस्कान पार्क प्रोजेक्ट के तहत अवैध दुकानों का निर्माण किया। इसके खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के बाद पिछले वर्ष 24 जून को हाई कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया था। चार महीने का समय दिया था।
builder

builder : सड़क के हिस्से का इस्तेमाल

याचिकाकर्ता का आरोप है कि बिल्डर मंछानी ने बिना अनुमति के निर्माण किया और सडक़ का हिस्सा भी इस्तेमाल किया। इसके परिणामस्वरूप सडक़ संकरी हो गई और सामान्य यातायात प्रभावित होने लगा। अत: उन्होंने मांग की है कि इन अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जाए और सडक़ की खुली जगह को उचित रूप से निर्धारित किया जाए।

Hindi News / Jabalpur / builder : जबलपुर के बड़े बिल्डर शंकर मंछानी के इस प्रोजेक्ट को किया जा सकता है जमींदोज, चलेगा अवमानना केस

ट्रेंडिंग वीडियो