scriptPower Cut : गर्मी में गुल नहीं होगी बिजली, विद्युत वितरण कम्पनी कर रही ये तैयारी | Power Cut: Load management will be done in transformers in summer | Patrika News
जबलपुर

Power Cut : गर्मी में गुल नहीं होगी बिजली, विद्युत वितरण कम्पनी कर रही ये तैयारी

Power Cut : गर्मी में गुल नहीं होगी बिजली, विद्युत वितरण कम्पनी कर रही ये तैयारी

जबलपुरFeb 06, 2025 / 05:02 pm

Lalit kostha

CG Power cut bhilai news cg news
Power Cut : शहर में गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके चलते मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लाइनों के रखरखाव के साथ ट्रांसफार्मरों में लोड मैनेजमेन्ट भी किया जाएगा। इससे गर्मी में ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने पर उसके जलने या खराब होने से उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही विद्युत लाइनों पर लटकने वाली लाइनों की कटाई-छंटाई के साथ फ्यूज बदलने का काम किया जाएगा। गर्मी में एसी, कूलर, फ्रिज का उपयोग बढ़ जाता है। वहीं बड़े संस्थानों में भी ठंडक करने के लिए एसी का उपयोग शुरू कर दिया जाता है। यही कारण है कि शहर में बिजली की मांग गर्मी में बढ़ जाती है।
Power Cut
Power Cut

Power Cut : शहर में स्थिति

बिजली की मांग 300 मेगावॉट प्रतिदिन लगभग
गर्मी के समय 350 से 400 मेगावॉट प्रतिदिन लगभग

electricity company : एमपी की बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बांट रही पैसे, ऐसे पता करें आपका नाम

Power Cut : इस तरह की आती है समस्या

  • तेज हवा से तारों के टकराने से शॉर्ट सर्किट
  • लोड बढऩे पर ट्रांसफॉर्मर के जलने की समस्या
  • लोड बढऩे पर लाइन में फॉल्ट, आग लगना
  • ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडऩा
  • ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना
power cut
power cut

Power Cut : ऐसे होगी प्रक्रिया

सिटी सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी संभागों के अधिकारी, कर्मचारी और लाइनमैन एक-एक ट्रांसफार्मर में पहुंचेंगे। उसकी पूरी जांच की जाएगी। उसके लोड की समीक्षा की जाएगी। आंकलन किया जाएगा कि उसमें गर्मी के समय कितना भार पड़ सकता है, इसके चलते उसके उपकरणों को बदला जाएगा।

Power Cut : बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट

गर्मी में शहर में बिजली की मांग बढ़ जाती है। निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए ट्रांसफार्मरों में लोड मैनेजमेन्ट किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी।
  • संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

Hindi News / Jabalpur / Power Cut : गर्मी में गुल नहीं होगी बिजली, विद्युत वितरण कम्पनी कर रही ये तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो