![Power Cut](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/12/8DEC01.jpg?resize=1024,683)
Power Cut : शहर में स्थिति
बिजली की मांग 300 मेगावॉट प्रतिदिन लगभगगर्मी के समय 350 से 400 मेगावॉट प्रतिदिन लगभग
electricity company : एमपी की बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बांट रही पैसे, ऐसे पता करें आपका नाम
Power Cut : इस तरह की आती है समस्या
- तेज हवा से तारों के टकराने से शॉर्ट सर्किट
- लोड बढऩे पर ट्रांसफॉर्मर के जलने की समस्या
- लोड बढऩे पर लाइन में फॉल्ट, आग लगना
- ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडऩा
- ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना
![power cut](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/09/power-cut.jpg?resize=1024,683)
Power Cut : ऐसे होगी प्रक्रिया
सिटी सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी संभागों के अधिकारी, कर्मचारी और लाइनमैन एक-एक ट्रांसफार्मर में पहुंचेंगे। उसकी पूरी जांच की जाएगी। उसके लोड की समीक्षा की जाएगी। आंकलन किया जाएगा कि उसमें गर्मी के समय कितना भार पड़ सकता है, इसके चलते उसके उपकरणों को बदला जाएगा।Power Cut : बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट
गर्मी में शहर में बिजली की मांग बढ़ जाती है। निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए ट्रांसफार्मरों में लोड मैनेजमेन्ट किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी।- संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल