श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश में कहा, “माघ पूर्णिमा के इस पावन स्नान पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! महाकुंभ-2025 के अवसर पर प्रयागराज में आए सभी संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करता हूं। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि हो।” उन्होंने माँ गंगा, यमुना और सरस्वती से सभी के मनोरथ पूर्ण होने की कामना की। प्रयागराज प्रशासन ने किए खास इंतजाम
प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम पहुंच रहे हैं। प्रशासन की तैयारी पूरी तरह से व्यवस्थित है। पार्किंग, यातायात डायवर्जन जैसी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं और प्रशासन इस आयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जानकारी दी गई कि वे महाकुंभ-2025 के आयोजन के तहत माघ पूर्णिमा के इस पावन स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का निरीक्षण सुबह चार बजे से वॉर रूम से कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार त्रिवेणी संगम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भारी भीड़ के बीच ट्रैफिक और पार्किंग की चुनौती
आपको बता दें कि शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एक तरफ कई गाड़ियां रास्तों पर घंटों से खड़ी हैं तो वहीं लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। एमपी से आए सूरज ने बताया कि वो लगभग दस किलोमीटर पैदल चलकर संगम क्षेत्र में आए हैं। नेपाल से आए भानु ने बताया कि वो रास्ता भटक गए थे जिसके कारण उनको लंबी दूरी तय करनी पड़ी।