The weather favored the crops, there is hope of bumper yield
Weather Update : शहर का पार फिलहाल 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है। इससे अब धूप सहन नहीं हो रही। मंगलवार को नमी व हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते सुबह व शाम को गुलाबी ठंड रही। मौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। लेकिन, दो-तीन दिन बाद ठंड का एक और दौर शुरू होने का अनुमान है।
बादलों के टुकड़ों की आवाजाही के चलते मंगलवार को रात के न्यूनतम तापमान में फिर बढ़त हुई। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से बढ़कर 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। इससे रात में ठंड कम रही। दिन में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री पर स्थिर रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है। हवा का रुख बदला है। अब उत्तर-पूर्वी हवा चलने लगी है। इसके असर से 2-3 दिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि के आसार हैं। दिन के समय कहीं कहीं आंशिक बादल रहेंगे।
Hindi News / Jabalpur / Weather Update : एक बार फिर तापमान गिरने के आसार, अभी 30 डिग्री के पार पारा