scriptWeather Update : एक बार फिर तापमान गिरने के आसार, अभी 30 डिग्री के पार पारा | Weather Update: Temperature mercury above 30 degrees right now | Patrika News
जबलपुर

Weather Update : एक बार फिर तापमान गिरने के आसार, अभी 30 डिग्री के पार पारा

Weather Update : शहर का पार फिलहाल 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है। इससे अब धूप सहन नहीं हो रही।

जबलपुरFeb 12, 2025 / 11:51 am

Lalit kostha

The weather favored the crops, there is hope of bumper yield

The weather favored the crops, there is hope of bumper yield

Weather Update : शहर का पार फिलहाल 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है। इससे अब धूप सहन नहीं हो रही। मंगलवार को नमी व हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते सुबह व शाम को गुलाबी ठंड रही। मौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। लेकिन, दो-तीन दिन बाद ठंड का एक और दौर शुरू होने का अनुमान है।
Weather Update

Weather Update : न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री

बादलों के टुकड़ों की आवाजाही के चलते मंगलवार को रात के न्यूनतम तापमान में फिर बढ़त हुई। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से बढ़कर 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। इससे रात में ठंड कम रही। दिन में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री पर स्थिर रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।

Horrific accident : हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से चिपट गया ट्रैवलर, 7 लोगों मौत, दो गंभीर

Weather Update

Weather Update : हवा का रुख बदलने से बढ़ी नमी

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है। हवा का रुख बदला है। अब उत्तर-पूर्वी हवा चलने लगी है। इसके असर से 2-3 दिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि के आसार हैं। दिन के समय कहीं कहीं आंशिक बादल रहेंगे।

Hindi News / Jabalpur / Weather Update : एक बार फिर तापमान गिरने के आसार, अभी 30 डिग्री के पार पारा

ट्रेंडिंग वीडियो