scriptहैवान शिक्षक, रोती-बिलखती मासूम से करता रहा रेप, फफती घर पहुंची, बोली- मम्मी कभी नहीं जाना स्कूल | Jabalpur Rape Case 8 years Innocent Girl Rape Government School Teacher Arrested | Patrika News
जबलपुर

हैवान शिक्षक, रोती-बिलखती मासूम से करता रहा रेप, फफती घर पहुंची, बोली- मम्मी कभी नहीं जाना स्कूल

Jabalpur Rape Case: सरकारी स्कूल का शिक्षक बना हैवान, रोती-बिलखती मासूम को देता रहा धमकी, करता रहा रेप, धमकी देकर छोड़ा, घर पहुंते ही फफक कर रोती रही, मां से बोली मासूम अब कभी नहीं जाऊंगी स्कूल

जबलपुरFeb 23, 2025 / 09:56 am

Sanjana Kumar

Jabalpur Rape Case

Jabalpur Rape Case

Jabalpur Rape Case: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। 20 फरवरी को स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने 8 साल की बच्ची (Innocent Rape Case) को पढ़ाने के बहाने रोका। बच्चों के जाने के बाद कमरा बंद कर मासूम को हवस का शिकार बनाया। वह रोने लगी तो धमकी देकर चुप करा दिया।
बच्ची घर पहुंची तो मां को देखते ही फफकने लगी। उसने मां से कहा, अब कभी स्कूल नहीं जाऊंगी। मासूम की बातों से मां परेशान हो गई और उसने बच्ची को पुचकारा और स्कूल न जाने का कारण पूछा। कारण सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शिक्षक (government School Teacher) को गिरफ्तार कर लिया।

अफसर सुन लेते तो नहीं होती हैवानियत

बच्ची के रिश्तेदार ने बताया, शिक्षक का आचरण पहले से संदिग्ध था। वह मूलत: गोटेगांव (MP Crime) का है। नशे में होने की शिकायत मिली तो अफसरों को बताया। शिक्षक को हटाने की मांग की, पर कार्रवाई नहीं हुई।

Hindi News / Jabalpur / हैवान शिक्षक, रोती-बिलखती मासूम से करता रहा रेप, फफती घर पहुंची, बोली- मम्मी कभी नहीं जाना स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो