
57 किमी. कम होगी भोपाल-जबलपुर की दूरी
भोपाल-जबलुपर के बीच बनने जा रहे हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 57 किमी. कम हो जाएगी जिससे समय की भी बचत होगी। बताया जा रहा है कि जबलपुर से तेंदुखेड़ा, नौरोदेही, रायसेन होते हुए भोपाल तक ये ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना है जिसके लिए वन भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस ग्रीन फील्ड हाइवे पर दुर्घटना मुक्त यात्रा के लिए आवश्यक सुविधाएं भी होंगी। इसकी लागत करीब 14 हजार करोड़ रूपये है।