Government employees : केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) ने आयुध निर्माणी के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने ओवरटाइम कैलकुलेशन में अन्य भत्ते को समायोजित कर भुगतान करने का आदेश जारी किया है। इससे कर्मचारियों को एरियर के रूप में एक से सवा लाख रुपए का लाभ हो सकता है।
Government employees : अन्य भत्ते को समायोजित कर भुगतान करने का आदेश
कर्मचारी संगठनों के अनुसार 6वें पे कमीशन के बाद ओवर टाइम कैलकुलेशन में ट्रैवलिंग एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस और स्मॉल फैमिली एलाउंस को काट कर भुगतान किया जा रहा था। इस पर सर्वप्रथम कोर्डेक्ट फैक्ट्री तमिलनाडू ने 2009 में चेन्नई हाइकोर्ट में याचिका दायर कर इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। न्यायालय ने 2011 में कर्मचारियों के पक्ष में फैसला देते हुए तुरंत भुगतान करने का आदेश दिया। तब से तमिलनाडू स्थित सभी निर्माणियों में इसका लाभ मिलने लगा। लेकिन देश की अन्य निर्माणियों के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिला।
Government employees
Government employees : एक से सवा लाख रुपए का लाभ
मध्यप्रदेश की निर्माणियों के लिए केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण जबलपुर में ओएफके लेबर यूनियन ने 1 अप्रैल 2021 को याचिका दायर की थी। फिर कामगार यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन खमरिया और जीसीएफ श्रमिक संघ के अलावा सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठनों ने इसके लिए याचिका दायर की थी।
Government employees : कैट ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया
खमरिया लेबर यूनियन, कामगार यूनियन और एससी/एसटी यूनियन की संयुक्त संघर्ष समिति के पुष्पेंद्र सिंह, अर्नब दासगुप्ता,रूपेश पाठक राजेन्द्र चढारिया, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के आनंद शर्मा, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता और जीसीएफ श्रमिक संघ के लक्ष्मी पटेल और राकेश रजक ने बताया कि कैट ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया है। इस फैसले के बाद सरकार को 1 जनवरी 2006 से अब तक लगभग 19 वर्षों का एरियर कर्मचारियों को देना होगा
Hindi News / Jabalpur / सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 19 साल का एरियर, कैट ने ओवरटाइम कैलकुलेशन कर जारी किया आदेश