scriptवर्ल्ड कप से पहले मप्र आर्चरी एकेडमी बंद, 35 खिलाड़ियों ने दी इस्तीफे की धमकी | MP Archery Academy closed before World Cup, 35 players resign! | Patrika News
जबलपुर

वर्ल्ड कप से पहले मप्र आर्चरी एकेडमी बंद, 35 खिलाड़ियों ने दी इस्तीफे की धमकी

MP Archery Academy : प्रदेश की आर्चरी अकादमी विवादों के साए में आ गई है। देश और प्रदेश को विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जिताने वाले सात इंटरनेशनल और 28 नेशनल खिलाड़ियों ने इस्तीफे की धमकी दी है।

जबलपुरMar 25, 2025 / 05:03 pm

Lalit kostha

MP Archery Academy

MP Archery Academy

MP Archery Academy : प्रदेश की आर्चरी अकादमी विवादों के साए में आ गई है। देश और प्रदेश को विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जिताने वाले सात इंटरनेशनल और 28 नेशनल खिलाड़ियों ने इस्तीफे की धमकी दी है। नाराज खिलाड़ियों ने आर्चरी एसोसिएशन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। खिलाडिय़ों ने सोमवार दोपहर को एडीशनल एसपी को शिकायत सौंपी। देर शाम खिलाड़ी इस्तीफे लेकर एसोसिएशन भी पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सृष्टि सिंह, रागिनी मार्को, मुस्कान किरार व अन्य ने बताया कि कार्यालय बंद होने से इस्तीफे नहीं सौंपे जा सके।

fraud journalist : पत्रकार गंगा पाठक के घर पुलिस का छापा, पत्नी सहित हुए गायब

MP Archery Academy

MP Archery Academy : फैक्ट फाइल

एक माह के लिए एकेडमी बंद होने से नाराजगी
तीरंदाजों के निशाने पर एसोसिएशन
मप्र आर्चरी एकेडमी में बवाल
अभद्रता और कॅरियर खराब करने का आरोप
राष्ट्रीय एसोसिएशन से की थी शिकायत: खिलाड़ियों ने बताया कि मप्र आर्चरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसकी शिकायत ऑल इंडिया आर्चरी एसोसिएशन से की गई। यह पता चलते ही मप्र एसोसिएशन और आक्रामक हो गया। जांच कमेटी आई तो सच छिपाने दबाव बनाया गया। जैसे ही खिलाड़ियों ने मप्र एसोसिएशन का चिट्ठा खोला, तो उन्हें और परेशान किया जाने लगा।
MP Archery Academy

MP Archery Academy : ऐसे शुरू हुआ विवाद

ताजा मामला एकेडमी को रानीताल से रांझी में शिफ्टिंग को लेकर शुरू हुआ। एसोसिएशन ने एक माह के लिए सभी खिलाड़ियों को वापस जाने का आदेश निकाल दिया। खिलाड़ियों को उपकरण भी जमा करने को कहा गया। इस पर खिलाड़ी नाराज हैं। उनका आरोप है कि अप्रेल में कई प्रतियोगिताएं और मई में वर्ल्ड कप है। ऐसे में उनका कॅरियर चौपट हो जाएगा।

MP Archery Academy : लम्बे समय से चल रही खींचतान

एकेडमी मेें लंबे समय से खींचतान जारी थी। खिलाड़ियों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में अभद्रता, विभिन्न प्रतियोगिताओं में उचित अवसर नहीं दिए जाने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों ने एकेडमी, जिला खेल अधिकारी और एसोसिएशन से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया।
MP Archery Academy : मई में वर्ल्डकप ट्रायल है। अप्रेल में टूर्नामेन्ट है, लेकिन जिला खेल अधिकारी ने सभी खेल उपकरण जमा करा लिए। जबरन 25 मार्च से छुट्टी जाने का दबाव बनाया जा रहा है। सभी खिलाड़ी शाम को इस्तीफा देने गए थे, कार्यालय बंद होने से नहीं सौंप सके।
  • सृष्टि सिंह, इंटरनेशनल प्लेयर
MP Archery Academy
MP Archery Academy : एमपी आर्चरी एसोसिएशन की शिकायत आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया से की। इसके बाद से जिला खेल अधिकारी व अन्य के द्वारा खिलाडिय़ों पर एकेडमी छोडऩे का दबाव बनाया जा रहा है। जांच कमेटी आई, तो उस वक्त भी परेशान किया गया।
  • रागिनी मार्को, इंटरनेशनल प्लेयर
MP Archery Academy : कोच अशोक ने झूठा आरोप लगाया। अपशब्द कहे। चप्पल तक से मारने का प्रयास किया। जिला खेल अधिकारी से इसकी शिकायत की गई, तो उन्होने शिकायत नहीं सुनी और भगा दिया।
  • हरि ठाकुर, नेशनल प्लेयर
MP Archery Academy
MP Archery Academy : कोच और विद्यार्थी की वजह से सीनियर नेशनल नहीं खेल पाया। 19 मार्च को कोच ने जबरन ग्राउंड में रोका। बदतामीजी की। चोरी का झूठा आरोप उपकरण जमा कराए, कमरा भी खाली करवा लिया।
  • हर्षित कुमार, नेशनल प्लेयर
MP Archery Academy : आर्चरी खिलाड़ियों और एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। एकेडमी को रांझी शिफ्ट करना है, इसलिए नियामानुसार सेशन ब्रेक किया गया है। एकेडमी के उपकरण खिलाडिय़ों को नहीं दिए जा सकते है। सारे आरोप निराधार हैं।
  • आशीष पांडे, जिला खेल अधिकारी
MP Archery Academy
आर्चरी खिलाड़ियों ने एसोसिएशन समेत अन्य पर कई आरोप लगाए हैं। शिकायत दी है। जांच के लिए सम्बंधित अधिकारी के पास भेजी जाएगी।

  • सूर्यकांत शर्मा, एएसपी

Hindi News / Jabalpur / वर्ल्ड कप से पहले मप्र आर्चरी एकेडमी बंद, 35 खिलाड़ियों ने दी इस्तीफे की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो