scriptपीएम श्री कॉलेज : बाजार के रेडीमेड प्रोजेक्ट लेकर कर दिया असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा, बैठी जांच | PM Shri College: assignment and project Fraud in Government Mahakoshal Arts & Commerce Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

पीएम श्री कॉलेज : बाजार के रेडीमेड प्रोजेक्ट लेकर कर दिया असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा, बैठी जांच

PM Shri College: पीएम श्री महाकौशल कॉलेज में असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है।

जबलपुरMar 25, 2025 / 12:47 pm

Lalit kostha

PM Shri College

PM Shri College

PM Shri College: पीएम श्री महाकौशल कॉलेज में असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। कई छात्रों ने प्रेक्टिल के लिए असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क बाजार से तैयार कराकर जमा कर दिए। जब एर्क्स्टनल ने संबंधित प्रोजेक्ट पर प्रश्न पूछे तो छात्र बगलें झांकने लगे। हद तो यह कि कई छात्र प्रोजेक्ट का शीर्षक भी ठीक से नहीं बता सके। ऐसे ही कुछ छात्रों के फर्जी असाइनमेंट कॉलेज प्रबंधन ने पकड़े हैं।

govt vacancy 2025 : राज्य स्तरीय एलाइड इंस्टीट्यूट में 54 पद खाली, यहां अटकीं नियुक्ति

PM Shri College

PM Shri College: शीर्षक भी नहीं बता सके, प्रैक्टिकल में नम्बर पाने के लिए बाजार से तैयार प्रोजेक्ट कराए जमा

हैरत की बात है कि शहर के लीड कॉलेज में शिक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ चल रहा था। इसमें शिक्षकों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। फर्जीवाड़े में पूरे रैकेट के सक्रिय होने का भी अंदेशा है। कॉलेज के कॉमर्स विषय के सेकेंड ईयर में यह फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इसमें करीब 50 छात्रों ने असाइनमेंट कॉलेज में जमा कराए थे। पोल तब खुली जब विषय एक्सपर्ट ने छात्रों का वायवा लिया। इसमें साफ हुआ कि छात्रों ने फर्जी तरीके बाजार से इसे तैयार करवाया था।
PM Shri College

PM Shri College: असाइनमेंट किए रद्द

जब असाइनमेंट को चैक कराया गया तो अधिकांश में एक जैसी ही इबारत लिखी हुई थी। खुलासे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने असाइनमेंट को रद्द कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे।
PM Shri College: असाईनमेंट मामले में कुछ छात्रों द्वारा गलत तरीका अपनाया गया है जो कि पूरी तरह नियम विरूद्ध है। छात्रों को इसे स्वयं तैयार करना होता है इसके आधार पर अंक मिलते हैँं। ऐसे असाईनमेंट को रदद कर दिया गया है मामले की जांच करा रहे हैं।
  • डॉ.अल्केश चतुर्वेदी, प्राचार्य शा.पीएमश्री महाकोशल कॉलेज

Hindi News / Jabalpur / पीएम श्री कॉलेज : बाजार के रेडीमेड प्रोजेक्ट लेकर कर दिया असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा, बैठी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो