Rani Durgavati University : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से छात्र-छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन में फंड की कमी आड़े आ रही है। मामला विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं से सबंधित है। युवा उत्सव का राज्य, आंचलिक और राष्ट्रीय स्तर का कैलेंडर जारी हो गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने फंड की कमी बताकर अपने खर्च पर जाने के लिए कहा है। उन्हें यह भी कहा गया है बाद में उन्हें फंड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
डीएवीवी इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों, संगतकारों और दल के अन्य सदस्यों को स्वयं के खर्चे पर जाने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व समिति की बैठक नहीं हुई है जो इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका निभाती है। हालात ये हैं कि फंड की कमी के कारण कई बार प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी के ब्लेजर के बिना ही प्रतिनिधित्व करना पड़ता है।
Rani Durgavati University : पिछले साल का नहीं हुआ भुगतान
युवा उत्सव के लिए छात्रों को तैयारी कराने वाले प्रशिक्षकों और संगतकारों को नियुक्ति मानदेय के आधार पर होती है। प्रशिक्षकों को एक-एक साल तक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2024 में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक सागर में हुए जोनल यूथ फेस्ट में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फंड नहीं दिया था। इससे प्रतिभागी व प्रशिक्षक समेत अन्य टीम स्वयं के खर्चे पर गई थी।
Rani Durgavati University : बिना प्रदर्शन लौटे थे प्रतिभागी
सागर में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से 60 प्रतिभागी और संगतकार गए थे। नियमानुसार प्रतिभागियों व दल के सदस्यों को मिलाकर एक टीम में 49-58 सदस्य होना चाहिए। इसके चलते आधा दर्जन से अधिक प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके थे।
Hindi News / Jabalpur / Rani Durgavati University प्रशासन का फरमान, युवा उत्सव में प्रस्तुति देनी है तो जेब से लगाओ पैसे