CG News: भाभी-भतीजी गंभीर रूप से घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोर्राबड़गांव निवासी जीवन नेताम (25 वर्ष) अपनी भाभी रजंती नेताम (32 वर्ष) और दो भतीजियों अंबिका (5 वर्ष) एवं शिमानी नेताम (7 वर्ष) के साथ बाइक से खुंटपदर जा रहे थे, जहां उन्हें एक
शादी समारोह में शामिल होना था।
रास्ते में ओवरटेक करते समय उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार एमपी-66-जेडए-2349 से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीवन नेताम और अंबिका नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाभी रजंती नेताम और भतीजी शिमानी नेताम गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों का चल रहा उपचार
CG News: हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया। वहीं, घायलों को 108
एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।