CG News: प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई
वहीं दूसरी तरफ पदयात्रा
जगदलपुर शहर देर रात तक पहुंच गई है। अब बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। पदयात्रा के समापन के बाद कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता इंद्रावती नदी के संरक्षण और किसानों के अधिकारों के लिए अपनी मांगें रखेंगे।
समाधान की मांग जोर-शोर से उठाई गई…
बस्तर के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी ने इसे और बल दिया। इस दौरान इंद्रावती नदी के संरक्षण और जल संकट के समाधान की मांग जोर-शोर से उठाई गई। बस्तर की प्राणदायिनी को बचाने के लिए बुधवार को जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
इंद्रावती नदी बस्तर की जीवनरेखा है…
CG News: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इंद्रावती नदी
बस्तर की जीवनरेखा है, जिसे बचाने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा। भाजपा सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह जनआंदोलन है। पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, किसान, और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे यह अभियान एक जनसैलाब का रूप ले चुका है।