scriptAkshaya Tritiya 2025: लक्ष्मी नारायण राजयोग में आज मनाएगी जाएगी अक्षय तृतीया, गुड्डे-गुड़ियों की शादी की अनोखी परंपरा भी | Akshaya Tritiya 2025: Akshaya Tritiya in Lakshmi Narayana Raja Yoga | Patrika News
जगदलपुर

Akshaya Tritiya 2025: लक्ष्मी नारायण राजयोग में आज मनाएगी जाएगी अक्षय तृतीया, गुड्डे-गुड़ियों की शादी की अनोखी परंपरा भी

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शोभन और रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण राज योग का निर्माण हो रहा है।

जगदलपुरApr 30, 2025 / 11:23 am

Laxmi Vishwakarma

Akshaya Tritiya 2025: लक्ष्मी नारायण राजयोग में आज मनाएगी जाएगी अक्षय तृतीया, गुड्डे-गुड़ियों की शादी की अनोखी परंपरा भी
Akshaya Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम का जन्मदिन है। प्रति वर्ष वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाले अक्षय तृतीया पर आज रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। 37 वर्षोँ बाद इस साल अक्षय तृतीया पर बेहद ही शुभ संयोग बनने जा रहा है।
अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शोभन और रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण राज योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा व सोना खरीदने की परंपरा है। आज ही भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि की शुरूआत पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगा। तथा समाप्ति 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त पर पूजा करना उत्तम और फलदायी माना जा रहा है। धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा एवं उपासना के साथ ही स्वर्ण तथा सोने से निर्मित आभूषणों की खरीदारी की जाती है।
यह भी पढ़ें

मई में अक्षय तृतीया सहित कई पर्व और जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि योग, देखें तिथि

मां लक्ष्मी की पूजा व सोना खरीदना शुभ

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किए गए कार्यों से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन जो भी शुभ कार्य, पूजा पाठ या दान-पुण्य आदि किया जाता है, वो सब अक्षय हो जाता है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति के घर का भंडार सदैव धन-धान्य से भरा रहता है।

लक्ष्मीनारायण राजयोग

Akshaya Tritiya 2025: पं दिनेश दास ने बताया कि आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक शोभन योग रहेगा। इस दिन रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मीन राशि में शनि, बुध, शुक्र और राहु विराजमान रहेंगे, जिससे चतुर्ग्रही योग के साथ मालव्य, लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही चंद्रमा वृषभ राशि में गुरु के साथ विराजमान है, जिससे गजकेसरी राजयोग का भी निर्माण हो रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / Akshaya Tritiya 2025: लक्ष्मी नारायण राजयोग में आज मनाएगी जाएगी अक्षय तृतीया, गुड्डे-गुड़ियों की शादी की अनोखी परंपरा भी

ट्रेंडिंग वीडियो