scriptCG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट | CG Nikay Chunav Voting: Kirandev Singh and Meenal Choubey's daughter cast their vote | Patrika News
जगदलपुर

CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट

CG Nikay Chunav Voting: जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरणदेव ने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

जगदलपुरFeb 11, 2025 / 09:59 am

Khyati Parihar

CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट
CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरणदेव ने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की। वहीं रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे की बेटी मेघा चौबे ने भी वोटिंग की।

संबंधित खबरें

बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें

CG Nikay Chunav: BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने किया मतदान, इधर बिलासपुर की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी ने डाला वोट

प्रदेश के 10 नगर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार

दीप्ति दुबे, रायपुर
प्रमोद नायक, बिलासपुर
हेमलता साहू, दुर्ग
डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी
सुशील मौर्या, जगदलपुर
निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव
जानकी काटजू, रायगढ़
अजय तिर्की, अंबिकापुर
रेनू अग्रवाल कोरबा
विजय देवांगन, धमतरी

प्रदेश के 10 नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार

मीनल चौबे, रायपुर
अल्का बाघमार, दुर्ग
मधुसूदन यादव, राजनांदगांव
जगदीश रामू रोहरा, धमतरी
संजय पांडेय, जगदलपुर
जीवर्धन, रायगढ़
संजू देवी राजपूत, कोरबा
पूजा विधानी, बिलासपुर
मंजूषा भगत, अंबिकापुर
रामनरेश राय, चिरमिरी

18 दस्तावेज मतदान के लिए मान्य

मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र, बैंक और डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान- पत्र सहित 18 दस्तावेजों को आयोग ने मान्य किया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट

ट्रेंडिंग वीडियो