Good News: 10 मार्च को होगा कैंप का आयोजन
युवाओं के लिए यह योजना बेहद खास है। आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन के लिए आड़ावाल आईटीआई में आज 10 मार्च को कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 से 24 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। युवाओं को अपने साथ दसवी, आईटीआई उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ दो पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए प्लेसमेंट प्रभारी पहाड़ सिंह बारिक प्रशिक्षण अधिकारी एवं कप्यूटर कार्य के लिए राघवेन्द्र पटेल प्रशिक्षण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। PM Internship Scheme: बस्तर के युवाओं के पास बड़ा मौका
बस्तर के आईटीआई और पॉलीटेक्निक पास युवाओं के पास इस योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों से जुडऩे का बड़ा मौका है। युवा योजना के तहत पंजीयन करवाने के बाद चयन के आधार पर कंपनियों में जाकर इंटर्नशिप कर पाएंगे। इस दौरान उन्हें खर्च के लिए स्टायफंड भी मिलेगा। देश के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस स्कीम में बैंकिंग, तेल और गैस, आतिथ्य, ऑटोमोटिव, विनिर्माण और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों की 500 शीर्ष कंपनियों में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप देने की तैयारी है।
पॉलीटेक्निक में आज से 12 तक लगेगा कैंप
इस योजना के तहत धरमपुरा स्थित कन्या पॉलीटेक्निक भी 10 से 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 से 11 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत ना हो वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के परिवार में कोई शासकीय विभाग में पदस्थ नहीं होना चाहिए।