scriptPalace on Wheels: पहली बार ट्रेन में सवार होकर 7 दिन के राजस्थान ट्रिप पर पहुंची अरब देश की 26 महिलाएं, हवामहल को देख हुई रोमांचित | 26 women from Arab countries reached Rajasthan on a 7 day trip by Palace on Wheels train | Patrika News
जयपुर

Palace on Wheels: पहली बार ट्रेन में सवार होकर 7 दिन के राजस्थान ट्रिप पर पहुंची अरब देश की 26 महिलाएं, हवामहल को देख हुई रोमांचित

Palace on Wheels Train: राजस्थान की खूबसूरती देखने का जादू अब अरब देशों की महिलाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है

जयपुरFeb 07, 2025 / 07:50 am

Alfiya Khan

women
जयपुर। विश्व की नंबर-वन लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सवार होकर राजस्थान की खूबसूरती देखने का जादू अब अरब देशों की महिलाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। यही वजह है कि पहली बार अरब देश कतर की 26 महिलाएं ट्रेन में सवार होकर राजस्थान की खूबसूरती को देखने निकली हैं। इन महिलाओं ने बातचीत में ट्रेन स्टाफ को यहां तक कहा कि दुनिया में घूमने के लिए भारत और राजस्थान से ज्यादा सुरक्षित कोई जगह नहीं है।

संबंधित खबरें

प्रशिक्षित महिला स्टाफ की तैनाती

पैलेस ऑन व्हील्स प्रबंधन के भवानी सिंह राव के अनुसार फिलहाल ट्रेन में अमरीका, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, नार्वे समेत अन्य देशों के यात्री हैं। यह पहली बार है कि कतर की महिलाएं भी ट्रेन में सवार होकर राजस्थान घूमने आई हैं। ट्रेन में इन महिला पर्यटकों की आवभगत के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित महिला स्टाफ की तैनाती की गई है।
arab

जंतर-मंतर ने चौंकाया

कतर की ये महिला पर्यटक गुरुवार सुबह ट्रेन में सवार होकर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से वे शहर घूमने निकलीं। बाजारों की रौनक और गुलाबी रंग देख अभिभूत हुईं। वहीं जंतर-मंतर देखकर कहा कि भारत का ज्ञान इतना समृद्ध हो सकता है सोचा न था। करीब 300 साल पहले ही ऐसी खगोलीय वेधशाला का निर्माण कर डाला। हवामहल को देख रोमांचित हुईं।

दुनिया में राजस्थान पर्यटन की छवि सुरक्षित

दुनिया में राजस्थान पर्यटन की छवि सुरक्षित और सकारात्मक पर्यटन की बन चुकी है। यही वजह है कि अब विदेशी महिलाएं भी अकेले ही पैलेस ऑन व्हील्स में सवार होकर राजस्थान देखने आ रही हैं। ट्रेन में पहली बार अरब देश कतर की 26 महिलाएं राजस्थान की खूबसूरती को देख रही हैं। इन महिलाओं ने घूमने के लिए भारत और राजस्थान को सुरक्षित बताया है और अगली बार पूरे परिवार के साथ ट्रेन में सवार होकर राजस्थान देखने की बात भी कही है। 
भगत सिंह, लोहागढ़, संचालक, पैलेस ऑन व्हील्स

Hindi News / Jaipur / Palace on Wheels: पहली बार ट्रेन में सवार होकर 7 दिन के राजस्थान ट्रिप पर पहुंची अरब देश की 26 महिलाएं, हवामहल को देख हुई रोमांचित

ट्रेंडिंग वीडियो