Rajasthan: राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 60.302 किलो हेरोइन जब्त, अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़
पाकिस्तान के तनवीर शाह और कनाडा के जोबन कालेर के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ड्रग्स की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है, अब तक 9 लोग गिरफ्तार।
बाड़मेर में भारत-पाक सीमा से जब्त हेराइन और तस्करी नेटवर्क का खुलासा करती पंजाब पुलिस। फोटो- पत्रिका
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में प्रदेश के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में सक्रिय तस्करों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्रग कार्टेल को पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा के तस्कर जोबन कालेर, स्थानीय सरगना गुरसाहिब सिंह की मदद से संचालित कर रहे थे। गुरसाहिब पहले से ही गोइंदवाल साहिब जेल में बंद था, लेकिन मोबाइल का उपयोग कर जेल के अंदर से नेटवर्क चला रहा था। जेल अधिकारियों की मदद से उसका फोन बरामद कर लिया गया और कनाडा-पाकिस्तान संबंधों की गहन जांच के लिए उसका प्रोडशन वारंट प्राप्त कर लिया गया है।
पिछले महीने गुरसाहिब सिंह को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहते हुए भी आरोपी गुरसाहिब अपने भतीजे जशनप्रीत सिंह और सहयोगी गगनदीप सिंह के जरिए काम कर रहा था, जिन्हें 102 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद बाड़मेर में 60 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।
हवाला नेटवर्क का भी पर्दाफाश
जांच में यह भी पता चला है कि भारत-पाक सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी और स्थानीय वितरण चैनलों के जरिए राजस्थान के रास्ते पंजाब में पहुंचाई जा रही थी। बैकवर्ड लिंकेज पर आगे काम करते हुए पाकिस्तान के तनवीर शाह से जुड़े पांच और आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
जांच के दौरान हवाला ऑपरेटर की गिरफ्तारी के साथ ड्रग मनी को रूट करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हवाला नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के तस्करों और हवाला ऑपरेटरों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दस दिन पहले पंजाब पुलिस आई थी बाड़मेर
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि 19 जून 2025 को पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट की 11 सदस्यीय टीम आरोपियों को लेकर बाड़मेर आई थी। इसकी सूचना बिजराड़ थाने में दर्ज है। पंजाब पुलिस आरोपी को लेकर भारतीय सीमा के पास पहुंची थी, जहां मौका तस्दीक करवाई गई थी। हालांकि बाड़मेर पुलिस को किसी भी प्रकार की सूचना साझा नहीं की गई थी।
9 आरोपी गिरफ्तार
गगनदीप सिंह उर्फ गगन (23), रामपुरा, अमृतसर, जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन (20), खुरमानिया, अमृतसर, गुरसाहिब सिंह (25), बोपाराय बाज, अमृतसर, राजीव पंजगोत्रा उर्फ राजवीर (29), कल्याणा, जम्मू-कश्मीर, सोमनाथ (62), फतेहपुर ब्राह्मणा, जम्मू-कश्मीर, प्रशोतम सिंह उर्फ काला (50), सिंबल कैंप, जम्मू-कश्मीर, कुलविंदर सिंह (24), मुल्लेचक, अमृतसर, राजिंदर कौर (42), टांडा, जम्मू-कश्मीर और यशु मेहता, निवासी सिरसा।
यह वीडियो भी देखें
विदेशी हथियारों की तस्करी में भी आरोपी है जोबन
सीमा सुरक्षा बल, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई 300 करोड़ रुपए की हेरोइन में अंतरराष्ट्रीय तस्कर जोबन का नाम सामने आया है। जोबन को पहली पर राजस्थान पुलिस के डीडवाना सीआइ ने 12 जून को विदेशी हथियार की तस्करी के मामले में नामजद किया था।
अब बॉर्डर पर हेरोइन की 60 किलो से ज्यादा की खेप पकड़े जाने में भी जोबन का नाम सामने आया है। पुलिस अब पुराने मामले में भी उसके लिंक तलाश रही है। सीआइ राजेन्द्रसिंह ने बताया विदेशी हथियारों की तस्करी के आरोप में शेरानी आबाद के इलियास व पंजाब के अमरजीत को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी दुबई में बैठे शेरानी आबाद निवासी असगर अली जोबन का नाम लेते थे।
जोबन का मोबाइल नंबर न्यूजीलैंड का
सीआइ ने बताया जोबन के नाम से एक न्यूजीलैंड का मोबाइल नंबर है। बाड़मेर में हुई 300 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी के बाद पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह व जोबन (कनाडा आधारित हैंडलर जोबन कालेर) की पुष्टि हुई है।