पुलिस ने बताया कि घटना ब्यावर निवासी 20 साल की युवती के साथ हुई है। जिसने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि परिचित होने के कारण हर्ष गोयल को वह जानती है। 2 फरवरी को जॉब दिलाने के बहाने आरोपी ने उसे राजस्थान यूनिवसिर्टी बुलाया। मिलने पहुंचने पर बताया कि उसका दोस्त होटल में ठहरा हुआ है, उसकी खुद की कंपनी है। होटल में चलकर उससे जॉब के लिए बात कर लेना, वो वहां तुम्हारा इंटरव्यू ले लेगा।
झूठ बोलकर धोखे से आरोपी उसे बापू नगर स्थित होटल में ले गया। होटल रुम में जाने पर उसे कोई नहीं मिला। काफी देर इंतजार के दौरान आरोपी ने पीने के लिए पानी दिया। पानी में नशा मिला होने के कारण बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।