scriptसुनहरा मौका : ग्राम पंचायतों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आगाज बुधवार से, 31 मार्च तक चलेगा अभियान | Farmer registry camps will start in Gram Panchayats from Wednesday, the campaign will run till March 31 | Patrika News
जयपुर

सुनहरा मौका : ग्राम पंचायतों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आगाज बुधवार से, 31 मार्च तक चलेगा अभियान

Farmer Registry Camps : अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जायेगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाइल नम्बर की जरूरत होगी।

जयपुरFeb 04, 2025 / 09:55 pm

rajesh dixit

Farmers of Rajasthan
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार से जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला स्तरीय हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। अपनी ग्राम पंचायत में शिविर के आयोजन सहित अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए आमजन एवं किसान दूरभाष नंबर 0141-2209905, 0141-2209906 पर संपर्क कर सकते हैं।

5 फरवरी को जयपुर जिले में यहां लगेंगे शिविर

5 फरवरी को जयपुर जिले के मौजमाबाद के मोखमपुरा, किशनगढ़-रेनवाल के लुनियावास, जयपुर के सुमेल, जोबनेर के ढाणी नागान, आमेर के लबाना, सांगानेर के गोनेर, फुलेरा-सांभरलेक के हबसपुरा, जमवारामगढ़ के भानपुरा कलां, बस्सी के कानोता, कालवाड़ के बेगस, चौमूं के नांगल कलां, शाहपुरा के नायन, तुंगा के माधोगढ़, माधोराजपुरा के ढाबिच, फागी के लदाना, चाकसू के टुटोली, दूदू के सुनाडिय़ा सहित कोटखावदा और आंधी ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।

कलक्टर ने संभाली कमान, सौंपी जिम्मेदारियां

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जयपुर जिले में किसान रजिस्ट्री शिविरों के सफल आयोजन एवं जिले के समस्त किसानों का एग्रीस्टैक पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए। ताकि जिले के प्रत्येक किसान को ना केवल शिविरों के आयोजन की जानकारी हो बल्कि शिविरों में किसान फार्मर आईडी बनाने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं से लाभांवित हों सकें।

प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा शिविरों का आयोजन

एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जयपुर में किसान रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट किसान आईडी बनाई जायेगी। शिविरों का आयोजन प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी, बिजली बिल से मिलेगी काफी राहत, अब राजस्थान सरकार ने उठाया यह कदम

11 अंकों की मिलेगी विशिष्ट फार्मर आईडी

अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जायेगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाइल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, प्रधानमंत्री किसान/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी।

Hindi News / Jaipur / सुनहरा मौका : ग्राम पंचायतों में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आगाज बुधवार से, 31 मार्च तक चलेगा अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो