करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू चला, तब जाकर महिला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला जा सका। जिसको नजदीकी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरकड़ा लेकर गए, जहां चिकित्सक नहीं मिलने से महिला को जमवारामगढ़ उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां से चिकित्सकों ने महिला को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार खरकड़ा ग्राम पंचायत के सहकारी समिति के पास बिन मुंडेर का कुआं है। खरकड़ा निवासी आशा देवी रैगर उसके पास होकर कचरा डालने जा रही थी। अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे। लोगों ने महिला को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए। पूर्व सरपंच विमला देवी मीणा एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि हादसों के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व सरपंच विमला ने घायल महिला से एसएमएस अस्पताल में मिलकर ढांढस बंधाया। तहसीलदार दिनेश मीणा ने बताया कि खरकड़ा गांव में महिला कुएं में गिरी है। कुआं निजी खातेदारी व आबादी जमीन में आता है। उक्त खातेदारों को पहले भी नोटिस देकर कुआं ढकने के लिए पांबद किया हुआ था। अगर खातेदार कुएं को बंद नहीं करवाएंगे तो ग्राम पंचायत को कुआं ढकने के लिए निर्देशित किया है।