scriptAccident : श्रीमाधोपुर में डंपर ने युवक को मारी टक्कर: मौके पर ही तोड़ा दम, ड्राइवर फरार | Patrika News
जयपुर

Accident : श्रीमाधोपुर में डंपर ने युवक को मारी टक्कर: मौके पर ही तोड़ा दम, ड्राइवर फरार

श्रीमाधोपुर तहसील के कंचनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मक्खनलाल कुमावत (25) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम 5:30 बजे की है। मक्खनलाल चाय पीकर अपने साथी प्रहलाद से मिलने राधूकाबास गांव जा रहा था। कोटड़ी मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

जयपुरMar 27, 2025 / 08:16 am

Mohan Murari

– हादसे में मक्खन लाल कुमावत की मौके पर ही हो गई मौत

जयपुर। श्रीमाधोपुर तहसील के कंचनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मक्खनलाल कुमावत (25) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम 5:30 बजे की है। मक्खनलाल चाय पीकर अपने साथी प्रहलाद से मिलने राधूकाबास गांव जा रहा था। कोटड़ी मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ​िस्थति को संभाला और शव को मोर्चरी में ​भिजवाया।

संबंधित खबरें

स्थानीय लोगों ने घायल मक्खनलाल को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।मृतक वुडनफ्लोर लगाने का काम करता था। उसके परिवार में एक बड़ा भाई गोविंद और दो बहनें हैं। उसके पिता पहले टाइल लगाने का काम करते थे। अब वे घर पर रहते हैं। परिवार में मातम का माहौल है। परिजन बेटे की अचानक मौत से दुखी हैं।

Hindi News / Jaipur / Accident : श्रीमाधोपुर में डंपर ने युवक को मारी टक्कर: मौके पर ही तोड़ा दम, ड्राइवर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो