scriptACB के जाल में फंसी मछलियां, राजस्थान में जनवरी में ही 25 घूसखोरों को ‘कांटा’ लगा | Anti Corruption Bureau Fishes Caught in Net Rajasthan 25 Bribe Takers got Hooked in January | Patrika News
जयपुर

ACB के जाल में फंसी मछलियां, राजस्थान में जनवरी में ही 25 घूसखोरों को ‘कांटा’ लगा

Anti Corruption Bureau News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस वर्ष जनवरी में ही 31 दिन में 25 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। देखें पूरी लिस्ट।

जयपुरFeb 23, 2025 / 12:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Anti Corruption Bureau Fishes Caught in Net Rajasthan 25 Bribe Takers got Hooked in January
मुकेश शर्मा
Anti Corruption Bureau News : सरकारी विभाग कोई भी हो, सभी जगह रिश्वतखोर घात लगाए बैठे हैं। मौका मिलते ही वसूली करने लगते हैं। कई रिश्वतखोर तो बेखौफ होते हैं और सरेआम रिश्वत मांगने से भी नहीं चूकते। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस वर्ष जनवरी में ही 31 दिन में 25 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। एसीबी का कमजोर अनुसंधान रहा तो इनमें कई अपने रसूख के कारण पुन: ड्यूटी पर लग जाएंगे। एसीबी को पुख्ता सबूत और मजबूत पैरवी करनी होगी, तब जाकर रिश्वत में पकड़े जाने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

इनको किया रिश्वत लेते गिरतार

  • 2 जनवरी – अजमेर में पटवारी मुकेश चौधरी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 3 जनवरी – जयपुर में पटवारी कुलदीप सिंह व सरपंच पति (दलाल) रामस्वरूप 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 8 जनवरी – जयपुर में अलवर नगर निगम का राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा व दलाल मुकेश कुमार जागा 3 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 9 जनवरी- चित्तौड़गढ़ में सरपंच भैरूलाल व ग्राम सचिव दीपक चतुर्वेदी 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 9 जनवरी – अलवर में राजस्व अपील अधिकरण का वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 9 जनवरी- बारां में नगर पालिका मांगरोल का वरिष्ठ सहायक धनप्रकाश 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 14 जनवरी – राजसमंद में कुंभलगढ़ का पशु चिकित्सा अधिकारी दिव्यम जाजोरिया व दलाल तरुण गमेती 12600 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 15 जनवरी – जोधपुर कमिश्नरेट में झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 16 जनवरी – खण्डेला नगरपालिका के चेयरमैन मोहमद याकुब मलकान 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 23 जनवरी – रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नेवटा जयपुर के सहायक प्रोफेसर राजकुमार ढाका व ई-मित्र संचालक दलाल श्योजीराम चौधरी 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 25 जनवरी – जोधपुर सेखाला डिस्कॉम का लाइनमैन खेमचंद 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 28 जनवरी – जयपुर में नाहरगढ़ अभयारण्य में नाका चिमनपुरा का वनपाल रतिपाल सिंह व वन रक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 29 जनवरी – अजमेर में पुलिस थाना भिनाय के कांस्टेबल अर्जुनलाल व ई-मित्र संचालक विक्रम को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 29 जनवरी – आवासन मण्डल जयपुर के कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 30 जनवरी – बांसवाड़ा में भापोर पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 30 जनवरी – केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग पाली के सीजीएसटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 31 जनवरी – बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन के प्राचार्य डॉ. रामावतार व कप्यूटर ऑपरेटर करण को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।

इनमें मांगी घूस

1- पैतृक कृषि भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में।
2- कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में।
3- एक फर्म को नगर निगम (अलवर) क्षेत्र में यूडी टैक्स एकत्र करने का टेंडर मिला। टेंडर की सर्वे रिपोर्ट/डाटा कलेक्शन को वैरिफाई करने एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की एवज में।
4- पंचायत क्षेत्र में करवाए कार्यों के बकाया 7.65लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में।
5- भूमि पर स्थगन आदेश हटवाने की एवज में।
6- पशुओं के कानों पर टैग लगाने की एवज में।
7- थाने में दर्ज प्रकरण को रफा-दफा करने के बदले में।
8- आवासीय भूमि का पट्टा बनाने के बदले में।
यह भी पढ़ें

जयपुर में SMS व महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पर अस्पतालों ने की बड़ी लापरवाही, जानें क्या है?

आय से अधिक सपत्ति के मामले

23 जनवरी -जयपुर में विद्याधर नगर में जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर उनके 10 ठिकानों पर सर्च किया। एसीबी ने संजय शर्मा के पास 4 करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति मानी।
यह भी पढ़ें

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : राजस्थान के 72 लाख किसानों की कल होगी बल्ले-बल्ले, बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए

इनकी आकस्मिक चैकिंग

10 जनवरी – हनुमानगढ़ में केन्द्रीय सहकारी बैंक का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के संबंध में सूचना मिली कि क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति बाबत कमीशन एवं रिश्वत की राशि एकत्र करके नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आने की सूचना पर आकस्मिक चैकिंग की, जिसमें 8.50 लाख रुपए मिले, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीबी ने राशि जब्त की।

Hindi News / Jaipur / ACB के जाल में फंसी मछलियां, राजस्थान में जनवरी में ही 25 घूसखोरों को ‘कांटा’ लगा

ट्रेंडिंग वीडियो