पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर, योग गुरु बाबा रामदेव और संत मोरारी बापू विशेष रूप से शामिल होंगे। ये सभी संत अपने प्रवचनों के माध्यम से शांति का संदेश देंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। दुनियाभर से कई गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में शिरकत करेंगे।
अहिंसा विश्व भारती संगठन द्वारा स्थापित यह केंद्र शांति, अध्यात्म, योग और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का काम करेगा। यह अपनी तरह का पहला केंद्र होगा जो विश्व शांति के लिए समर्पित है।