दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मदद से मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत 100 लाभार्थियों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लाभार्थी परिवारों को और अधिक लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट्स लगाई जाएगी। लेकिन जिनके घरों पर पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है, उनके लिए भी सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा।
दूसरे राज्यों से नहीं खरीदेंगे महंगी बिजली
दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे। जिससे 20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी। साथ ही दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी। इसके अवाला 5000 कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन देने का भी ऐलान किया।