scriptGovernment Orders: राजस्थान के इस सरकारी कार्यालय में पूरे मार्च शनिवार व रविवार का नहीं रहेगा अवकाश, जानें कारण | Big decision: There will be no holiday on Saturdays and Sundays in this government office of Rajasthan throughout March, know the reason | Patrika News
जयपुर

Government Orders: राजस्थान के इस सरकारी कार्यालय में पूरे मार्च शनिवार व रविवार का नहीं रहेगा अवकाश, जानें कारण

Revenue Collection : राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर ने रेवेन्यू एकत्रित करने के लिए शनिवार व रविवार ही नहीं बल्कि महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर भी अवकाश नहीं रखा है।

जयपुरFeb 24, 2025 / 07:54 pm

rajesh dixit

No holiday
जयपुर। राजकीय अवकाश के बावजूद इस महाशिवरात्रि पर उप पंजीयक कार्यालय बंद नहीं होंगे। सरकार ने आमजन की सुविधा और राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 26 फरवरी को सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे, जहां सामान्य दिनों की तरह दस्तावेजों का पंजीयन और बकाया वसूली की जाएगी। इतना ही नहीं, मार्च के सभी शनिवार और रविवार को भी ये कार्यालय संचालित रहेंगे। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने 11,900 करोड़ के नए राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
आमजन की सुविधा के लिए प्रत्येक शनिवार-रविवार की भांति बुधवार, 26 फरवरी को राजकीय अवकाश के दिन भी सभी उप पंजीयक कार्यालयों में राजकार्य होगा। इन कार्यालयों में सामान्य दिनों की भांति पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी सभी कामकाज किए जाएंगे।
उप महानिरीक्षक, मुद्रांक डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि कार्यालय महानिरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन, अजमेर द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में महाशिवरात्रि अवकाश के दिन को जयपुर जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस के समान खुले रहेेंगे। इस दिन सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित किए जाएंगे। इसी प्रकार मार्च के सभी शनिवार एवं रविवार को भी सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें

JDA Refund Process : जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया, जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि


पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा अधिक राजस्व अर्जन के उद्वेश्य से ये निर्णय लिया गया है । पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का निर्धारित राजस्व लक्ष्य भी 11 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11 हजार 900 करोड़ रुपए कर दिया गया है। जिसकी प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Government Orders: राजस्थान के इस सरकारी कार्यालय में पूरे मार्च शनिवार व रविवार का नहीं रहेगा अवकाश, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो