scriptBisalpur Dam : छलकने से अब सिर्फ “2 कदम” से भी कम दूर, इस बार भी गेट खुलने की उम्मीद, जलस्तर 313.55 RL मीटर पहुंचा | Bisalpur Dam: Now only two meters away, preparations for opening the gate, water level reached 313.55 meters | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : छलकने से अब सिर्फ “2 कदम” से भी कम दूर, इस बार भी गेट खुलने की उम्मीद, जलस्तर 313.55 RL मीटर पहुंचा

Bisalpur Dam Water Level : बांध में 4 जुलाई सुबह नौ बजे तक 313.55 आरएल मीटर तक पहुंच गया। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध अब दो मीटर से भी कम खाली रह गया है।

जयपुरJul 04, 2025 / 10:16 am

rajesh dixit

Bisalpur Dam Gates : जयपुर, 4 जुलाई। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में हुई मूसलाधार बारिश का असर अब बीसलपुर बांध पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। बीते 40 घंटों में बांध में जबरदस्त जल आवक दर्ज की गई है, जिससे जलस्तर बढ़कर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 313.55 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, ऐसे में अब यह जलाशय मात्र 2 RL मीटर खाली रह गया है। यानी अब यह ‘दो कदम’ की दूरी पर है, जहां से गेट खोलने की तैयारी की जा सकती है।

हर घंटे बढ़ रहा दो सेमी पानी

2 जुलाई की शाम 6 बजे तक जलस्तर 312.67 आरएल मीटर था। इसके बाद लगातार बारिश और त्रिवेणी नदी के जोरदार प्रवाह के कारण जलस्तर में 40 घंटे में कुल 88 सेमी की वृद्धि हुई है। यानी औसतन हर घंटे बांध में 2 सेमी पानी की आवक हो रही है। यह रफ्तार बरकरार रही तो जुलाई में ही बांध पूर्ण भराव स्तर तक पहुंच सकता है।

त्रिवेणी नदी अब धीमी पड़ रही

बांध की प्रमुख जल आवक स्रोत त्रिवेणी नदी भी पहले जैसे वेग से नहीं बह रही। 2 जुलाई को यह नदी 8 मीटर गेज तक उफान पर थी, लेकिन अब इसकी गति कमजोर पड़ती दिख रही है। 4 जुलाई सुबह 10 बजे तक त्रिवेणी का गेज स्तर घटकर 3.90 मीटर रह गया है। हालांकि अब भी पर्याप्त मात्रा में पानी बांध की ओर आ रहा है।

बांध के गेट खुलने की संभावना प्रबल

यदि मौसम यूं ही मेहरबान रहा और पानी की आवक बनी रही, तो जल प्रबंधन विभाग को बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ सकती है। इससे अजमेर, टोंक, जयपुर सहित अन्य जिलों के लिए जल आपूर्ति की दिशा में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

पिछले दो दिन में इस रफ्तार से आ रहा बांध में पानी

तारीखसमयजलस्तर (आरएल मीटर)
2 जुलाईशाम 6 बजे312.67
2 जुलाईरात्रि 10 बजे312.68
3 जुलाईसुबह 6 बजे313.07
3 जुलाईसुबह 8 बजे313.17
3 जुलाईसुबह 10 बजे313.22
3 जुलाईसुबह 11 बजे313.27
3 जुलाईदोपहर 12 बजे 313.28
3 जुलाईशाम 5 बजे313.37
3 जुलाईरात्रि 10 बजे313.42
4 जुलाईसुबह 6 बजे313.49
4 जुलाईसुबह 10 बजे313.55

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : छलकने से अब सिर्फ “2 कदम” से भी कम दूर, इस बार भी गेट खुलने की उम्मीद, जलस्तर 313.55 RL मीटर पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो