script‘गमछा हिला रहे थे, ये तो बताओ मोरिया किसका बोला?’, CM भजनलाल का डोटासरा से सवाल; कांग्रेस की गुटबाजी पर कसा तंज | Budget session of Rajasthan Assembly CM Bhajanlal took a dig at Govind Singh Dotasara | Patrika News
जयपुर

‘गमछा हिला रहे थे, ये तो बताओ मोरिया किसका बोला?’, CM भजनलाल का डोटासरा से सवाल; कांग्रेस की गुटबाजी पर कसा तंज

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, महंगाई और जनता के पैसे को लूटने का आरोप लगाया।

जयपुरFeb 07, 2025 / 08:43 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal Sharma and Govind Singh Dotasara
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, महंगाई और जनता के पैसे को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल तक किसानों और गरीबों को लूटा है, लेकिन अब राजस्थान की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि आप मुझसे किसी कीमत पर जीत नहीं पाओगे। मैं किसान का बेटा हूं और राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करूंगा। आपको 20-25 साल तक भजन करना पड़ेगा, क्योंकि अब आपकी नींद उड़ चुकी है।

कांग्रेस के नेताओं पर साधा निशाना

सीएम भजनलाल ने कहा कि इन्हें माल खाने की आदत पड़ी हुई है और माल खाने में कौन-कौन है इसकी सूची भी मेरे पास है। एक-एक का पता है कि कौन माल खाने वाला है। मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसान के पैसे को बर्बाद नहीं होने दूंगा… आपको माल नहीं खाने दूंगा। सीएम ने बताया कि मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं हूं। सीएन ने कहा कि मुझे राजस्थान की जनता ने बनाया है और यही मेरे जनप्रतिनिधि हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे समझे बोलते हैं जो कि उनकी आदत है। CM ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि गमछा हिला रहे थे, मोरिया किसका बोला, ये तो बताओ भाई? हरियाणा में भी गमछा फिराया था, लेकिन जितवा नहीं पाए। कहा कि हरियाणा में भी इनकी हार हुई, अब दिल्ली का परिणाम भी देख लीजिएगा।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल बोले- लोग मुझे भोला समझते हैं, जूली का पलटवार- ‘आज पता चला, आपको फोन टैपिंग का शौक’

जूली को नहीं बोलने देने का लगाया आरोप

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उबर कर बाहर आ रही है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक ऐसे किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ कैसा बर्ताव किया। आज मुझे निश्चित रूप से बड़ी पीड़ा है। मेरा वह भाई जो गांव गरीब किसान खेत से आता है, वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में है, उसे बोलने का मौका नहीं दिया, उसकी मुझे पीड़ा है।
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कि इस सदन में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भैरोंसिंह शेखावत, परसराम मदेरणा, गुलाबचंद कटारिया, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, रामनारायण चौधरी, हरिदेव जोशी रहे हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ की धोखे से प्रतिपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया गया हो। सीएम ने कहा कि टीकाराम जूली मुझे दुख है कि आप डोटासरा की चाल में आ गए।

जान भी चली जाए तो परवाह नहीं- CM

उन्होंने पूछा कि डोटासरा जी आप गरीब के बेटे को क्यों नहीं मौका देना चाहते? सफाई कर्मचारियों के पीछे क्यों पड़े हैं? तंज कसते हुए कहा कि आपका मन तो RAS परीक्षा में है। सीएम ने कहा- मैं किसान मजदूर के बेटे को हर कीमत पर राजस्थान में नौकरी दूंगा, कोई रोकने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के लिए यह जान भी चली जाए तो कोई परवाह नहीं।

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर क्या कहा?

CM भजनलाल ने कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब राजस्थान से ही नहीं, पूरे देश से भस्म होने वाली है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है। दिल्ली चुनाव का परिणाम देख लीजिए, सब साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि अभी सरकार को सिर्फ एक साल हुआ है और विपक्ष की यह हालत है। चार साल बाद ये सदन में नजर भी नहीं आएंगे। मेरी बात लिख लीजिए।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको 5 साल नहीं, 20-25 साल भजन करना पड़ेगा। अब आपको भजन के बिना नींद नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें

‘लोग भोला समझते हैं, लेकिन मैं सूद समेत चुकाता हूं’, विधानसभा में खूब गरजे CM भजनलाल; बोले- मेरी आवाज नहीं दबेगी

Hindi News / Jaipur / ‘गमछा हिला रहे थे, ये तो बताओ मोरिया किसका बोला?’, CM भजनलाल का डोटासरा से सवाल; कांग्रेस की गुटबाजी पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो