scriptराजस्थान में मौसम की करवट: विक्षोभ के बाद रात में पारा गिरा, अब तेज धूप का अहसास | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मौसम की करवट: विक्षोभ के बाद रात में पारा गिरा, अब तेज धूप का अहसास

IMD ने मरूधरा में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी की आशंका जताई है

जयपुरFeb 05, 2025 / 11:34 am

anand yadav

Churu-Weather-Report-01
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद बादल छंटने के साथ तापमान में तेज गिरावट आई। राज्य के अधिकांश शहरों में रात का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया, जिससे सुबह का मौसम सर्द हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में शुष्क मौसम और पारे में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है।
जयपुर में पारा 5 डिग्री लुढ़का
राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बारिश के बाद बीती रात सर्द हवाओं ने तापमान को 5 डिग्री लुढ़का दिया। तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह का मौसम भी सर्द था, जिससे लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। हालांकि, बादल हटने और सूरज निकलने के बाद लोगों को सर्द मौसम से हल्की राहत मिली।
17 शहरों में 10 डिग्री से नीचे रात का तापमान
बीती रात राज्य के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। फरवरी के इस मौसम में राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहता है, जबकि इस बार तापमान में और अधिक गिरावट आई। शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा सर्दी का प्रभाव था। फतेहपुर कस्बे में रात का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जो राज्य के मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम था।
प्रमुख शहरों में रात का तापमान
बीती रात अजमेर 10.5, वनस्थली 9.1, अलवर 11.0, कोटा 13.3, धौलपुर 13.0, अंता बारां 11.6, डूंगरपुर 11.3, बाड़मेर 12.3, जैसलमेर 8.7, जोधपुर 9.0, फलोदी 12.4 और बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने और पारे में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मौसम की करवट: विक्षोभ के बाद रात में पारा गिरा, अब तेज धूप का अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो