इधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए। कांस्टेबल की सरेराह पीटाई के बाद पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
अशोक नगर थानाधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला कल दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। जब कांस्टेबल राजूराम ड्यूटी पर थाने में आ रहा था। इस दौरान स्टेच्यू सर्किल के पास बदमाशों ने कांस्टेबल को धक्का मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने कांस्टेबल को मारा पीटा। फिर दूसरे बदमाशों को बुलाकर मारपीट की।
रात तक दौड़ती रही पुलिस, पकड़े दो बदमाश… कांस्टेबल को पीटने के बाद बदमाशों की तलाश में रात तक पुलिस दौड़ लगाती रही। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर रात तक पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश गंगापोल निवासी मोहम्मद अकरम व सिंधी कैंप निवासी दिलीप कुमावत है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनकी बाइक टकरा गई थी। जिसकी वजह से लड़ाई हो गई थी। वहीं पुलिस अब दूसरे बदमाशों की तलाश कर रही है।