उल्लेखनीय है कि डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने इस संबंध में नवाचार करते हुए योजना में रूफ टॉप सोलर इंस्टॉलेशन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले तकनीकी कार्मिकों के लिए मासिक प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी की अनुपालना में प्रतिमाह 10 अथवा उससे अधिक रूफ टॉप सोलर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कार्मिकों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। डिस्कॉम के अन्य सर्किलों में भी इसी आधार पर तकनीकी कार्मिक सम्मानित किए जाएंगे।
डिस्कॉम्स चेयरमैन की इसके पीछे मंशा यह है कि इससे कार्मिकों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, वे अधिक मनोयोग से इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे मुख्यमंत्री की राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की मंशा को और गति मिलेगी।
इस क्रम में बीते अक्टूबर माह के लिए तकनीकी हैल्पर प्रथम मुकेश मीणा, प्रेमचंद जाजोरिया, भरत सिंह, औंकार सिंह तथा डोरी नारायण, तकनीकी हैल्पर द्वितीय देवेन्द्र सेन, नरेन्द्र मौर्य, शक्ति सिंह, विजय कुमार एवं कुलदीप सिंह, एसएसए प्रथम नंदकिशोर गोठवाल तथा लाइनमैन प्रथम हरिकिशन मीणा को संबंधित वृत्त के अधीक्षण अभियंताओं के स्तर पर सम्मानित किया गया है।