scriptRajasthan Weather : राजस्थान में पलटा मौसम, कई जिलों में बारिश से फिर बढ़ी सर्दी | Rajasthan Weather: Weather changed in Rajasthan, cold increased again due to rain in many districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में पलटा मौसम, कई जिलों में बारिश से फिर बढ़ी सर्दी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में सोमवार को शाम के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। कई जिलों में शाम को कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ।

जयपुरFeb 03, 2025 / 08:28 pm

Kamlesh Sharma

weather update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में सोमवार को शाम के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। कई जिलों में शाम को कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। बारिश के बाद अचानक तापमान में हल्की गिरावट शुरू हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिलों में बारिश की संभावना है। मंगलवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।
इधर, सोमवार को संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर में सबसे कम रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

सुबह गर्मी और शाम को बूदांबांदी से बदला मौसम

राजधानी जयपुर के मौसम में सोमवार को बदलाव देखने को मिला। सुबह मौसम सामान्य रहने से धूप खिली और गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों के गर्म कपड़े भी उतार दिए।
लेकिन शाम को अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे शाम को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में राजधानी का मौसम सामान्य रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में पलटा मौसम, कई जिलों में बारिश से फिर बढ़ी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो