scriptराजस्थान में महिला एसपी तक सुरक्षित नहीं, राज्य महिला आयोग ने सरकार पर जड़ा आरोप | Even a female SP is not safe in Rajasthan, State Women Commission accuses the government | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में महिला एसपी तक सुरक्षित नहीं, राज्य महिला आयोग ने सरकार पर जड़ा आरोप

Women Safety : महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया महिलाओं के लिए दुश्मन बनकर सामने आया। उनके ध्यान में ऐसे मामले भी आए, जिनमें उम्रदराज लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने को कम आयु का बताकर महिलाओं को फंसाया।

जयपुरFeb 11, 2025 / 12:39 pm

rajesh dixit

Rehana Riaz Chishti

Rehana Riaz Chishti

जयपुर. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन टिप्पणी की कि राजस्थान में महिला पुलिस अधीक्षक का फोन सर्विलांस पर लिया गया, फिर आम महिला कैसे सुरक्षित होगी? उनको अपने कार्यकाल में मामले की जांच पूरी नहीं होने का मलाल है। उन्होंने सोमवार को यहां आयोग कार्यालय में अपने कार्यकाल को लेकर मीडिया से बात की।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया महिलाओं के लिए चुनौती

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया महिलाओं के लिए दुश्मन बनकर सामने आया। उनके ध्यान में ऐसे मामले भी आए, जिनमें उम्रदराज लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने को कम आयु का बताकर महिलाओं को फंसाया। उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को समाज के लिए खतरा बताते हुए कहा कि युवतियां पसंद से शादी करें, लेकिन भारतीय समाज में लिव-इन का कोई स्थान नहीं है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में महिला एसपी तक सुरक्षित नहीं, राज्य महिला आयोग ने सरकार पर जड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो