इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रशीटर ध्रुव निवासी नाहरगढ सहित एमडी रोड निवासी गौतम को हिरासत में लिया है। पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है। थाने के पास हुए इस घटनाक्रम ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
दो जनों को लिया हिरासत में
पुलिस ने बताया कि ध्रुव और गौतम को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया, जिसमें कई लोगों को चोट आई है और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। हवा में लहराए हथियार
बदमाश हवा में हथियार लहरा रहे थे, उस दौरान का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक पिस्टल लोड कर फायर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, महिलाएं और बच्चे दहशत के चलते भागते हुए दिख रहे है।
अतिरिक्त जाप्ता तैनात
फायरिंग के बाद लोग में डर बना हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फायरिंग की घटना में कौन-कौन लोग शामिल है, उनकी पहचान की जा रही है। ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक कुम्हारों का मोहल्ला खोह नागोरियान निवासी बाबू खां के भतीजे आबिद खान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि उन्होंने 1100 वर्ग गज की जगह में 300 वर्ग गज जगह पर निर्माण करा रखा था। हाल ही में जब बाबू खां ने बाकी जगह पर निमार्ण कार्य शुरू किया तो, मो. इलियास का बेटा मो. इदरीस उस जगह का पंचायती पट्टा अपने पिता के नाम का लेकर आ गया।
वह कोर्ट से जमीन पर किसी प्रकार के निमार्ण नहीं होने को लेकर स्टे भी लेकर आ गया। इसके बाद थाने में 14 दिसंबर को मामला दर्ज करा दिया गया। विवाद को लेकर बुधवार को दो बजे के आसपास चार पांच गाड़ियों में भरकर आए इदरिस व निजाम सहित बीस से पच्चीस लोग घर आए और घर की औरतों के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। घर के बाहर फायरिंग की, जिसमें घर पर बैठे आबिद खां, शाहिद खां व हकीम भाई को गोली छूकर निकल गई।