scriptगलता जी तीर्थ पर 23 दिन से नहीं पहुंची फूल-मालाएं: गहलोत बोले- टूटी 521 साल पुरानी परंपराएं, BJP चुनावी हिन्दू पार्टी | Flowers and garlands have not reached Jaipur Galtaji shrine for 23 days Ashok Gehlot targeted government | Patrika News
जयपुर

गलता जी तीर्थ पर 23 दिन से नहीं पहुंची फूल-मालाएं: गहलोत बोले- टूटी 521 साल पुरानी परंपराएं, BJP चुनावी हिन्दू पार्टी

Rajasthan News: उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलता जी की 521 साल पुरानी परंपराएं राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण टूटने लगी हैं।

जयपुरFeb 10, 2025 / 03:07 pm

Nirmal Pareek

Ashok Gehlot
Rajasthan News: उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलता जी की 521 साल पुरानी परंपराएं राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण टूटने लगी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बीते 23 दिनों से भगवान के लिए फूल-मालाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिससे धार्मिक संगठनों और श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

521 साल पुरानी परंपराएं टूट गई- गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलता जी की जिम्मेदारी अभी राज्य सरकार संभाल रही है। परन्तु भाजपा सरकार के लापरवाह तरीकों से इस पवित्र तीर्थ की 521 साल पुरानी परंपराएं टूट गई और 23 दिन से भगवान के लिए यह सरकार फूल मालाएं भी उपलब्ध नहीं करवा सकी है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जब भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार भगवान के लिए मालाएं तक नहीं उपलब्ध करवा रही। गहलोत ने कहा- भारतीय जनता पार्टी चुनावी हिन्दू पार्टी है। वोट लेने के लिए चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करती है, जनता को भ्रमित करने के लिए प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करती है पर प्रदेश की राजधानी में स्थित तीर्थ की सेवा भी भाजपा सरकार में नहीं हो रही है।

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी लापरवाही?

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद देवस्थान विभाग ने आदेश जारी कर जयपुर जिला कलेक्टर को गलता जी मंदिर का प्रशासक नियुक्त किया था। इसके तहत प्रबंधन एवं संचालन समिति का भी गठन किया गया था, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) को अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, इन व्यवस्थाओं के बावजूद मंदिर की परंपराएं टूट रही हैं और सरकार का ढीला रवैया सवालों के घेरे में है।
बताते चलें कि गलता जी राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है और इसकी पारंपरिक व्यवस्थाओं को बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर अधूरी बजट घोषणा, 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी; गहलोत बोले- CM जुमले सुनाने में व्यस्त

Hindi News / Jaipur / गलता जी तीर्थ पर 23 दिन से नहीं पहुंची फूल-मालाएं: गहलोत बोले- टूटी 521 साल पुरानी परंपराएं, BJP चुनावी हिन्दू पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो