scriptखाचरियावास और एल्विश की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर हुआ बवाल, यूट्यूबर के साथ फोटो पर भड़के लोग | Former minister Pratap Singh got into trouble after sharing a photo with YouTuber Elvish Yadav, user wrote.. Which Chhapris do you meet sir.. | Patrika News
जयपुर

खाचरियावास और एल्विश की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर हुआ बवाल, यूट्यूबर के साथ फोटो पर भड़के लोग

यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह फोटो में नजर आ रहे है। यह फोटो खुद खाचरियावास ने सोशल मीडिया पर लगाया है।

जयपुरFeb 11, 2025 / 10:58 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह फोटो में नजर आ रहे है। यह फोटो खुद खाचरियावास ने सोशल मीडिया पर लगाया है। जिसके बाद खाचरियावास सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। उनके इस पर फोटो को देकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर नेता जी इस फोटो के माध्यम से क्या कहना चाहते हैं। यूजर ने लिखा है कि यही दिन देखने थे। यूजर अपनी भड़ास खाचरियावास पर निकाल रहे है।
बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ नेताजी का ये फोटो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इस फोटो के शेयर होते ही अब खाचरियावास भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव और खाचरियावास के बेटे आपस में दोस्त हैं। इसी वजह से एल्विश यादव प्रताप सिंह खाचरियावास के घर गए थे। यहां खाचरियावास ने अपने आवास पर एल्विश यादव के साथ एक फोटो क्लिक किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद खाचरियावास के लिए भी सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / खाचरियावास और एल्विश की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर हुआ बवाल, यूट्यूबर के साथ फोटो पर भड़के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो