वे विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। एक होटल ने ओयो कंपनी के निदेशक रितेश अग्रवाल पर आदर्शनगर थाने में एफआइआर दर्ज करवा दी है। इस अजीब मामले को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने होटल उद्योग के लिए परेशानी बढ़ाने वाला बताया। वहीं संयोजक संदीप गोगिया के अनुसार 100 होटलों को जीएसटी नोटिस मिले हैं।
जोधपुर में 10 से ज्यादा संचालकों को नोटिस
जोधपुर में भी पिछले छह माह में करीब 10 से ज्यादा होटल संचालकों को एसजीएसटी और सीजीएसटी के नोटिस मिले। इसमें खुलासा हुआ कि होटल बुक करने और फिर कैंसिल करने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इनमें एक होटल को तो करीब 1 करोड़ का नोटिस मिला था। होटल ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद तुरंत कैंसिल कर दिया जाता है। इसके लिए जीएसटी चार्ज लगता है जो कि होटल संचालको को भुगतना पड़ता है।
Oyo Fraud News: होटल 2016 में था ही नहीं, फिर भी बुकिंग
केस 1 मदन जैन ने बताया समस्कारा रिसोर्ट के निदेशक कि ओयो ने उनके रिसोर्ट में कुल 22.51 करोड़ रुपये की बुकिंग दिखाई। इस वजह से जीएसटी विभाग ने 2.66 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है। खास बात है कि ओयो ने 2016 में भी समस्कारा में कमरे बुक किए, जबकि उस वक्त तो यह होटल बना भी नहीं था।
एक साल में 44 करोड़ कमाई दिखाई
केस 2 कार्तिकय होटल संचालक नितिन ने बताया कि जीएसटी से 2023-24 में 44 करोड़ रुपये कमाई दर्शाई गई। 4 करोड़ की रिकवरी का नोटिस मिला है।