इस स्वीकृति के तहत कुल 49.10 किलोमीटर लंबाई के अटल पथ बनाए जाएंगे। इसमें नोखा में 11.29 करोड़ रुपए की लागत से 7 किमी लंबाई के 3 पथ, लूणी में 13.50 करोड़ से 9 किमी के 3, खेतड़ी में 5.10 करोड़ से 3.70 किमी के 2, श्रीडूंगरगढ़ में 9 करोड़ से 6 किमी के 2 पथ शामिल हैं।
इसके अलावा अनूपगढ़, लूणकरणसर, बैगू, चित्तौड़गढ़, मनोहरथाना, खानपुर, मण्डावा, मेड़ता, राजसमंद और सिरोही में भी एक-एक अटल पथ का निर्माण करवाया जाएगा। इन पथों की लंबाई 1.60 से 3 किलोमीटर के बीच है और प्रत्येक पर औसतन 3 से 4.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अब तक 574.11 करोड़ रुपए की लागत से कुल 700.12 किलोमीटर लंबाई के 269 अटल प्रगति पथों को स्वीकृति दी जा चुकी है।