scriptGreen Energy: ऑफ सीजन में होटल इंडस्ट्री की बदली किस्मत, जानिए कैसे सौर ऊर्जा ने भरी झोली | GreeThe fortunes of the hotel industry changed in the off season, know how solar energy filled the bag | Patrika News
जयपुर

Green Energy: ऑफ सीजन में होटल इंडस्ट्री की बदली किस्मत, जानिए कैसे सौर ऊर्जा ने भरी झोली

ग्रीन एनर्जी, विशेष रूप से सोलर रूफटॉप सिस्टम, इन होटलों के लिए आर्थिक संजीवनी बनकर उभरी है। अब अधिकतर होटल अपनी छतों पर 100 से 250 किलोवाट क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर चुके हैं,

जयपुरMay 26, 2025 / 08:31 am

anand yadav

होटल सेक्टर में सोलर रूफटॉप, पत्रिका फोटो

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल करीब छह माह तक पर्यटन का ऑफ सीजन रहता है। इस दौरान जयपुर शहर की होटल इंडस्ट्री, चाहे बजट होटल हो या पांच सितारा, वित्तीय संकट से जूझती है। ऐसे कठिन समय में ग्रीन एनर्जी, विशेष रूप से सोलर रूफटॉप सिस्टम, इन होटलों के लिए आर्थिक संजीवनी बनकर उभरी है। अब अधिकतर होटल अपनी छतों पर 100 से 250 किलोवाट क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर चुके हैं, जिससे उन्हें हर माह बिजली बिलों से राहत मिल रही है।

शहर के 50 फीसदी होटल हो चुके हैं ग्रीन

जयपुर में लगभग 2500 होटल हैं, जिनमें करीब 250 होटल तीन से पांच सितारा श्रेणी में आते हैं। इन बड़े होटलों में 100 से 200 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जा चुके हैं। वहीं बजट होटल्स में भी ग्रीन एनर्जी की ओर रुझान बढ़ा है, और इनमें से 50 फीसदी होटल अब 50 से 100 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटॉप से सुसज्जित हैं। -हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान
यह भी पढ़ें

फील्ड का मोह: डीटीओ-आरटीओ को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग नहीं आ रही रास

डिस्कॉम के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर में इंडस्ट्री और विशेष रूप से होटल सेक्टर में सोलर रूफटॉप लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक होटल इंडस्ट्री में 100 से 250 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं और बीते दो वर्ष में इनकी कुल स्थापित क्षमता 10 मेगावाट से अधिक हो गई है। यह आंकड़ा हर साल लगभग 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / Green Energy: ऑफ सीजन में होटल इंडस्ट्री की बदली किस्मत, जानिए कैसे सौर ऊर्जा ने भरी झोली

ट्रेंडिंग वीडियो