IMD Alert : राजस्थान में 12 से 17 जुलाई तक अति भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan Rain Forecast: 12 से 17 जुलाई तक बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कोटा से जोधपुर तक भारी बारिश की चेतावनी, संभागवार अलर्ट जारी।
Rajasthan Weather: जयपुर। प्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में 12 से 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
मौसम केंद्र के अनुसार, एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और हरियाणा के ऊपर सक्रिय है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन सीकर और सुुरतगढ़ होते हुए गुजर रही है। इसका असर राज्य के कई हिस्सों में दिखेगा।
आगामी दिनों में इस तरह होगा राजस्थान का मौसम
🔹 12 जुलाई से दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में, जबकि 13 जुलाई से दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश की गतिविधियाँ बढ़ सकती हैं। 🔹 12 से 14 जुलाई के बीच कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं जयपुर और भरतपुर संभागों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
🔹 13 से 15 जुलाई के दौरान जोधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 🔹 16-17 जुलाई को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
बरतें सावधानी
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि अत्यधिक वर्षा के चलते जलभराव, ट्रैफिक अवरोध, वज्रपात जैसी संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता बरतें और जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
Hindi News / Jaipur / IMD Alert : राजस्थान में 12 से 17 जुलाई तक अति भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट