IMD Forecast: मानसून ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में जल्द पहुंचेगा, राजस्थान में 25 जून तक उम्मीद
रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान का स्तर चिंता जनक बना हुआ है। श्रीगंगानगर और पिलानी में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की स्थिति बनी रही। शाम 5:30 बजे तक के दर्ज आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी की मात्रा 20 से 40 प्रतिशत के बीच रही।एक नजर में जानें राजस्थान का मौसम
राज्य में सर्वाधिक तापमान: श्रीगंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से +3.3 डिग्री अधिक है। हीटवेव की चेतावनी: आगामी 4-5 दिनों तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में लू चलने की संभावना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (गर्म रात) भी दर्ज की जा सकती है।