scriptInternational Flights: गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का सुनहरा मौका, उड़ानों में इतनी छूट, जानकर रह जाएंगे दंग | International Flights: Golden opportunity to travel abroad during summer vacations, you will be surprised to know such discounts on flights | Patrika News
जयपुर

International Flights: गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का सुनहरा मौका, उड़ानों में इतनी छूट, जानकर रह जाएंगे दंग

Budget International Destinations: इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक यात्रा के किराए में औसतन 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बढ़ती कनेक्टिविटी और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए आई है।

जयपुरApr 30, 2025 / 11:54 am

rajesh dixit

international flights from jaipur
Jaipur to Dubai flights: जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने की सोच रहे यात्रियों के लिए यह समर सीजन एक सुनहरा मौका लेकर आया है। पहली बार इंटरनेशनल उड़ानों के किराए में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है कि बैंकॉक, काठमांडू, कोलंबो, दुबई और अबूधाबी जैसे लोकप्रिय विदेशी गंतव्यों के टिकट अब महज 9200 से 14,000 तक में उपलब्ध हैं। यही नहीं, कुछ रूट्स पर वापसी किराया तो और भी सस्ता है। वहीं घरेलू उड़ानों में भी राहत मिली है और किराए में औसतन 25 से 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर से उड़ान भरने वालों के लिए यह शानदार अवसर है।
समर वैकेशन में विदेश घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए इस बार सुनहरा मौका है। कारण कि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से जयपुर से कई इंटरनेशनल रूट्स पर किराये में जबरदस्त कटौती की गई है।
जिससे अब बैंकॉक, काठमांडू, कोलंबो, दुबई और अबूधाबी जैसे गंतव्यों के लिए हवाई टिकट महज 9200 से 14 हजार रुपए में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं कई रूट पर वापसी किराया तो और भी सस्ता है। यानी दुबई और अबूधाबी से जयपुर लौटने का किराया सिर्फ 7010 रुपए से शुरू हो रहा है। हालांकि कुआलालपुर समेत कई डेस्टिनेशन के किराए में ज्यादा अंतर नहीं है। जानकारों का मानना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों का किराया लगभग बराबरी पर आ गया है। वहीं घरेलू रूट्स पर भी राहत मिली है। मुंबई, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ के लिए किराए में 1500 से 3500 रुपए तक की कमी आई है।

यह भी पढ़ें

Mobile Theft: ट्रैफिक जाम बना चोरों का हथिया, एक शीशा नीचे किया, दूसरे से फोन गायब, जयपुर में बढ़ी स्मार्ट चोरी

टिकट बुकिंग में 40 फीसदी तक की राहत

एयरलाइन प्रतिनिधियों के अनुसार मई में जयपुर से इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक यात्रा के किराए में औसतन 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बढ़ती कनेक्टिविटी और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए आई है। इतना ही नहीं कई एयरलाइन कंपनियां इस सीजन में किराए में स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं।

✈️ घरेलू रूट्स पर किराए में राहत

शहरन्यूनतम किराया (Rs)अधिकतम किराया (Rs)
चंडीगढ़45416841
मुंबई55677198
देहरादून48799373
पुणे688411898
अहमदाबाद43929706

🌍 जयपुर से विदेश जाने और वापसी का हवाई किराया

डेस्टिनेशनजाने का किराया (Rs)वापसी का किराया (Rs)
काठमांडू9204 – 2916814163 – 34468
कोलंबो10574 – 2222412135 – 18131
बैंकॉक9691 – 119729152 – 18714
दुबई11133 – 146487010 – 20059
अबूधाबी12101 – 144007010 – 28407

Hindi News / Jaipur / International Flights: गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का सुनहरा मौका, उड़ानों में इतनी छूट, जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो