International Flights: गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का सुनहरा मौका, उड़ानों में इतनी छूट, जानकर रह जाएंगे दंग
Budget International Destinations: इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक यात्रा के किराए में औसतन 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बढ़ती कनेक्टिविटी और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए आई है।
Jaipur to Dubai flights: जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने की सोच रहे यात्रियों के लिए यह समर सीजन एक सुनहरा मौका लेकर आया है। पहली बार इंटरनेशनल उड़ानों के किराए में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है कि बैंकॉक, काठमांडू, कोलंबो, दुबई और अबूधाबी जैसे लोकप्रिय विदेशी गंतव्यों के टिकट अब महज 9200 से 14,000 तक में उपलब्ध हैं। यही नहीं, कुछ रूट्स पर वापसी किराया तो और भी सस्ता है। वहीं घरेलू उड़ानों में भी राहत मिली है और किराए में औसतन 25 से 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर से उड़ान भरने वालों के लिए यह शानदार अवसर है।
समर वैकेशन में विदेश घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए इस बार सुनहरा मौका है। कारण कि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से जयपुर से कई इंटरनेशनल रूट्स पर किराये में जबरदस्त कटौती की गई है।
जिससे अब बैंकॉक, काठमांडू, कोलंबो, दुबई और अबूधाबी जैसे गंतव्यों के लिए हवाई टिकट महज 9200 से 14 हजार रुपए में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं कई रूट पर वापसी किराया तो और भी सस्ता है। यानी दुबई और अबूधाबी से जयपुर लौटने का किराया सिर्फ 7010 रुपए से शुरू हो रहा है। हालांकि कुआलालपुर समेत कई डेस्टिनेशन के किराए में ज्यादा अंतर नहीं है। जानकारों का मानना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों का किराया लगभग बराबरी पर आ गया है। वहीं घरेलू रूट्स पर भी राहत मिली है। मुंबई, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ के लिए किराए में 1500 से 3500 रुपए तक की कमी आई है।
एयरलाइन प्रतिनिधियों के अनुसार मई में जयपुर से इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक यात्रा के किराए में औसतन 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बढ़ती कनेक्टिविटी और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए आई है। इतना ही नहीं कई एयरलाइन कंपनियां इस सीजन में किराए में स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं।
✈️ घरेलू रूट्स पर किराए में राहत
शहर
न्यूनतम किराया (Rs)
अधिकतम किराया (Rs)
चंडीगढ़
4541
6841
मुंबई
5567
7198
देहरादून
4879
9373
पुणे
6884
11898
अहमदाबाद
4392
9706
🌍 जयपुर से विदेश जाने और वापसी का हवाई किराया
डेस्टिनेशन
जाने का किराया (Rs)
वापसी का किराया (Rs)
काठमांडू
9204 – 29168
14163 – 34468
कोलंबो
10574 – 22224
12135 – 18131
बैंकॉक
9691 – 11972
9152 – 18714
दुबई
11133 – 14648
7010 – 20059
अबूधाबी
12101 – 14400
7010 – 28407
Hindi News / Jaipur / International Flights: गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने का सुनहरा मौका, उड़ानों में इतनी छूट, जानकर रह जाएंगे दंग