scriptजयपुर में एक और नया पुलिस थाना हुआ शुरू, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे शामिल | Jaipur Another New Police Station Started Know which areas will be included | Patrika News
जयपुर

जयपुर में एक और नया पुलिस थाना हुआ शुरू, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे शामिल

Jaipur News : जयपुर में एक और नया पुलिस थाना शुरू हुआ है। जानिए इस नए थाने में कौन-कौन से इलाके शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इस नए थाने का उद्घाटन एक कांस्टेबल ने किया।

जयपुरFeb 04, 2025 / 12:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Another New Police Station Started Know which areas will be included
Jaipur News : जयपुर में एक और नया पुलिस थाना हुआ शुरू है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में जामडोली थाना सोमवार शाम से शुरू हो गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कांस्टेबल शिवपाल ने फीता काटकर थाने का उद्घाटन किया। थाने की कमान उप निरीक्षक सतीश को सौंपी गई है। क्षेत्र के लोगों को अब कानोता थाना जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें नजदीक में ही जामडोली थाने से ही तत्काल मदद मिल सकेगी।

नए थाने में शामिल इलाके

जामडोली थाना क्षेत्र में 75 फीसदी कानोता थाना व 25 फीसदी खोह नागोरियान थाना क्षेत्र का भाग आएगा। जामडोली थाना क्षेत्र में कानोता थाना क्षेत्र की करीब 200 कॉलोनी व खोह नागोरियान थाना क्षेत्र की करीब 50 कॉलोनी शामिल की गई हैं। जामडोली थाना खुलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में 65 थाने हो जाएंगे। इनके अलावा पर्यटक, मेट्रो व साइबर का एक-एक और महिला व दुर्घटना के चार-चार थाने अलग से हैं।

जामड़ोली थाने की जिम्मेदारी SI सतीश चन्द को मिली

जामड़ोली थाने में थानाधिकारी SI सतीश चन्द को लगाया गया है, वह पहले जयसिंहपुरा खोर में तैनात थे। इसके साथ ही 23 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जामड़ोली थाने की सुरक्षा जिम्मा संभालने के लिए तैनात किया गया है।
Jamdoli Police Station
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जामडोली थाना सोमवार शाम से हुआ शुरू

जयपुर दी बार एसोसिएशन जयपुर ने लिखा ये पत्र

इधर, जयपुर दी बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से सोमवार को जयपुर महानगर प्रथम जिला न्यायाधीश नंदनी व्यास को नवसृजित पुलिस थाना जामड़ोली की सुनवाई का क्षेत्राधिकार जयपुर महानगर प्रथम के बनीपार्क कैंपस में रखने जाने के लिए पत्र लिखा। अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया और महासचिव मनीष गगरानी ने बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान का क्षेत्राधिकार वर्तमान में यहीं है। खोह नागोरियान के क्षेत्राधिकार को विभाजित कर पुलिस थाना जामडोली बनाया गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में एक और नया पुलिस थाना हुआ शुरू, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो