आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हीरापुरा बस स्टैंड को सक्रिय करने का उद्देश्य अजमेर रोड पर ट्रैफिक दबाव को कम करना है। अजमेर रोड पर संचालित सभी निजी और रोडवेज बसों को नए स्टैंड से संचालन के लिए निर्देशित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर बसों का संचालन बंद किया गया था और एक अप्रेल से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से शुरू किया गया था।
यह है पूरी योजना
अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल को शुरू करने के लिए परिवहन विभाग, जेसीटीएसएल, रोडवेज और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। रोडवेज इस रूट पर चलने वाली 25 प्रतिशत बसों का संचालन टर्मिनल से करेगा। यहां बसों का ठहराव होगा और बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लगभग 50 निजी बसों का संचालन भी यहां से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिटी और उपनगर मार्गों का सर्वे कर बस स्टॉप चिन्हित किए जाएंगे।
मिलेगी यह राहत
हीरापुरा टर्मिनल शुरू होने से सिंधी कैंप बस स्टैंड से लगभग 50 प्रतिशत बसों का दबाव कम हो जाएगा। वर्तमान में सिंधी कैंप के बाहर से लगभग 30 प्रतिशत निजी बसें अजमेर रोड की ओर से संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त सीकर रोड, दिल्ली, आगरा रोड और टोंक रोड की ओर जाने वाली बसों का संचालन भी यहां से करने पर विचार किया जा रहा है।