scriptStudent Mental Health: उपराष्ट्रपति ने कोचिंग नगरी में जताई चिंता, बोले, कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बनते जा रहे हैं | Student Mental Health: Vice President expressed concern in the coaching city, said, coaching centers are now becoming 'poaching centers' | Patrika News
जयपुर

Student Mental Health: उपराष्ट्रपति ने कोचिंग नगरी में जताई चिंता, बोले, कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बनते जा रहे हैं

Kota Education Hub: रट्टा संस्कृति पर प्रहार, तकनीकी शिक्षा को बताया नई देशभक्ति की सीमा, शिक्षा नहीं व्यापार बन गए कोचिंग सेंटर: कोटा में उपराष्ट्रपति धनखड़ का तीखा बयान ।

जयपुरJul 12, 2025 / 11:25 pm

rajesh dixit

Coaching Culture India: जयपुर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), कोटा के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग संस्थानों की बढ़ती भूमिका और उसके दुष्परिणामों पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बन चुके हैं”, जो न केवल प्रतिभा को जकड़ रहे हैं, बल्कि छात्रों की सोचने की क्षमता को भी कुचल रहे हैं। उन्होंने इन संस्थानों को ‘काले छिद्र’ की संज्ञा दी, जो युवाओं के भविष्य को निगल रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अंकों और मानकीकरण की होड़ ने छात्रों में जिज्ञासा का अंत कर दिया है, जिससे शिक्षा केवल एक रटंत प्रक्रिया बनकर रह गई है। कोचिंग सेंटरों की असेंबली लाइन संस्कृति, रचनात्मक विचारों की बजाय ‘बौद्धिक ज़ॉम्बी’ पैदा कर रही है। उन्होंने इसे शिक्षा के फैक्टरीकरण की प्रवृत्ति बताया जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना के विपरीत है।
उन्होंने कोचिंग संस्थानों से अपील की कि वे अपने संसाधनों का उपयोग कौशल केंद्रों में रूपांतरण के लिए करें और व्यावसायिक विज्ञापनों पर भारी खर्च की बजाय ज्ञान के वास्तविक वितरण पर ध्यान दें।
धनखड़ ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अंकतालिका से ऊपर उठकर ज्ञान, विचार और सोचने की क्षमता को प्राथमिकता दें, क्योंकि यही उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल बनाएगा।

उनके इस वक्तव्य ने देशभर में शिक्षा की दिशा और सोच को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है, क्या कोचिंग अब सचमुच पोचिंग बन रही है?

Hindi News / Jaipur / Student Mental Health: उपराष्ट्रपति ने कोचिंग नगरी में जताई चिंता, बोले, कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बनते जा रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो