scriptRajasthan News : हाईकोर्ट में आज का दिन बेहद अहम, रामगढ़ बांध सहित कई मामलों की होगी सुनवाई | Jaipur Jodhpur High Court Today is An important Day Many Cases including Ramgarh Dam will be Heard | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : हाईकोर्ट में आज का दिन बेहद अहम, रामगढ़ बांध सहित कई मामलों की होगी सुनवाई

Rajasthan News : हाईकोर्ट की जयपुर पीठ व जोधपुर प्रधान पीठ में आज सोमवार को जनहित से जुडे आठ मामलों पर सुनवाई है।

जयपुरFeb 03, 2025 / 08:53 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Jodhpur High Court Today is An important Day Many Cases including Ramgarh Dam will be Heard
Rajasthan News : राजस्थान में हाईकोर्ट की जयपुर पीठ व जोधपुर प्रधान पीठ में सोमवार को जनहित से जुडे आठ मामलों पर सुनवाई है। इनमें से प्रशासनिक अनदेखी के कारण रामगढ़ बांध सूख जाने सहित कई मामलों को हाईकोर्ट ने जनहित में गंभीर मानते हुए स्वप्रेरणा से याचिका दर्ज की।

जयपुर हाईकोर्ट करेगा इनकी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव व न्यायाधीश उमाशंकर व्यास की खंडपीठ जयपुर में आवारा श्वानों के लोगों को काटने, अस्पतालों के बिना फायर एनओसी चलने, बाल संरक्षण के मामलों में अनदेखी, जयपुर के रामगढ़ बांध के प्रवाह क्षेत्र में अतिक्रमणों के कारण सूख जाने सहित पांच मामलों में स्वप्रेरणा से दर्ज याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

जोधपुर हाईकोर्ट में होगी इन मामलों की सुनवाई

वहीं जोधपुर स्थित हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में तालछापर अभयारण्य में हिरणों के लिए सुविधाओं की कमी, स्वास्थ्य केन्द्रों में सुविधाओं की कमी तथा नाथद्वारा में जलस्रोतों पर अतिक्रमण के मामलों में सुनवाई होनी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : हाईकोर्ट में आज का दिन बेहद अहम, रामगढ़ बांध सहित कई मामलों की होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो