मामले की जांच आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है। किशोरी ने परिजनों के साथ आकर पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
लड़की ने बताया कि वह परीक्षा देकर साकेत कॉलोनी पार्क के बाहर से गुजर रही थी, जहां उसे अमजद अली मिला। आरोप है कि अमजद उसे डरा-धमका कर भगत सिंह पार्क में ले गया और उसके अश्लील फोटो खींचे। इसके बाद उसने लड़की को धमकी दी कि अगर वह उसके पास नहीं आई, तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
आरोपी ने पार्क के ही वॉशरूम में ले जाकर गंदी हरकतें की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई बार उसे परेशान कर चुका है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमजद अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पोक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है। इसके अलावा आई टी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।