जोधपुर। पानी का गुब्बारा फोड़ने जैसे मामूली विवाद को लेकर कुछ उत्पाती लोगों ने घर में घुसकर एक किशोर के साथ मारपीट की। किशोर व उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया। दोनों के बीच काफी गर्मागर्मी होने पर उत्पाती लोगों में से शामिल एक बदमाश ने किशोर के सिर पर दुपहिया वाहन की चाबी से वार किया जो किशोर के सिर में आधी अंदर तक घुस गई। किशोर का एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके चाबी निकाली। इस संबंध में प्रतापनगर सदर थाना में घायल नाबालिग की माता किरण ने रिपोर्ट दी है।
किरण ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि शाम करीब पांच बजे उसका पुत्र पवन (17) घर पर टीवी देख रहा था। तब एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने घर में घुसकर जातिगत शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट की। उन्होंने पानी का गुब्बारा फोड़ने पर नाराजगी जताई थी और पवन के सिर में गाड़ी की चाबी घोंप दी। हो हल्ला मचाने पर आरोपी भाग गए।
इसके बाद घायल पवन को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर इस चाबी को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि संभवत: पवन ने किसी पर पानी का गुब्बारा फोड़ दिया था, जिससे दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। आरोपियों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।