शादी के कुछ घंटे बाद ही लेने आ गए रिश्तेदार तो हुआ शक…
गांव वालों को शक हुआ तो गांव वालों ने दो गाड़ियों में आए करीब सात से आठ लोगों को बंधक बना लिया। उनमें से कुछ युवकों को पेड़ से बांध दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट की गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा घटनाक्रम कल दोपहर में शूरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। पुलिस ने बताया कि आज सवेरे तक किसी भी पक्ष ने फिलहाल रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने रिश्तेदारों को पेड़ से बांधकर पीटा, वे चीखने-चिल्लाने लगे, तब जाकर पुलिस तक सूचना पहुंची थी।पुलिस ने कराया चार लोगों का मेडिकल, उनको पेड़ से बांधकर पीटा गया था
किशनगढ़-रेनवाल पुलिस का कहना था कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जिन लोगों से मारपीट हुई है वे इस गांव के नहीं हैं। वे अन्य शहरों के रहने वाले हैं। उधर गांव के लोगों का कहना है कि लड़की ने पहले ही सब तैयारी कर ली थी। शादी होने के कुछ घंटे बाद ही उसके रिश्तेदार उसे लेने आ गए थे। लेकिन बातचीत में पता चला कि वे रिश्तेदार नहीं थे।देवेन्द्र चांवला, थानाधिकारी
किशनगढ़-रेनवाल