scriptJaipur News: गुलेल से पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, कार से बैग-लैपटॉप ले उड़े चोर, गिरोह सक्रिय | Jaipur News: The thieves broke the glass by throwing a stone from a slingshot and stole the bag and laptop from the car... | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: गुलेल से पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, कार से बैग-लैपटॉप ले उड़े चोर, गिरोह सक्रिय

जयपुर के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में मॉल के बाहर खड़ी कार का गुलेल से शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप और बैग ले उड़े। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

जयपुरMay 05, 2025 / 10:25 am

anand yadav

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मॉल के बाहर खड़ी कार से चोर बैग और लैपटॉप ले भागे। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है जहां चोर ने पहले मॉल के बाहर खड़ी कार का शीशा गुलेल से पत्थर मारकर तोड़ा और फिर पिछली सीट पर रखा बैग और लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

गुलेल से तोड़ा कार का शीशा

वैशाली नगर थाना पुलिस की सूचना के अनुसार, वैशाली नगर के नर्सरी सर्कल निवासी केशव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ वैशाली सर्कल स्थित मॉल गए थे। मॉल के बाहर अपनी कार पार्क कर वे अंदर गए। इस दौरान, पीछे से अज्ञात बदमाश ने कार के पास आकर पिछली सीट पर रखे बैग की रैकी की और फिर गुलेल से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। चोर ने बैग में रखे लेपटॉप और दस्तावेज चुरा लिए। पुलिस अब चोर की पहचान करने के लिए फुटेज की जांच कर रही है।
वैशाली नगर पुलिस स्टेशन

पहले ठकठक गैंग का रहा आतंक

जयपुर शहर में पहले सड़कों पर रेड लाइट खड़ी कार में पीछे से आवाज कर टायर पंचर होने या कार का गेट खुला होने का झांसा देकर कार से मोबाइल फोन, अन्य सामान चोरी करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस गैंग के कई बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन फिर भी बदमाश नए पैंतरे इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: गुलेल से पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, कार से बैग-लैपटॉप ले उड़े चोर, गिरोह सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो